OTT

OTT Release: ‘टेस्ट’ से लेकर ‘चमक 2’ तक, इस हफ्ते ओटीटी पर रिलीज हो रही हैं जबरदस्त फिल्म-सीरीज

OTT Release: अप्रैल का पहला वीकेंड आ चुका है। इस बार भी ओटीटी पर कई धांसू फिल्में और सीरीज रिलीज होने जा रही हैं। यहां जानिए कब और कहां आप इन्हें घर बैठे देख सकते हैं।

less than 1 minute read
Apr 04, 2025
OTT Releases This Week

OTT Release: इस वीकेंड ओटीटी प्लेटफॉर्म्स पर कुछ बेहतरीन फिल्में और वेब सीरीज रिलीज हो रही हैं, जो आपके वीकेंड को और भी मजेदार बना सकती हैं। अगर आप ओटीटी लवर हैं और इस सप्ताह कुछ नई फिल्में और वेब सीरीज देखने का प्लान बना रहे हैं तो आपको ये जरूर देखनी चाहिए।

1. चमक 2 

सोनी लिव पर रिलीज हुई म्यूजिकल ड्रामा वेब सीरीज ‘चमक 2’ का पहला सीजन काफी पसंद किया गया था। इसके दूसरे सीजन का फैंस लंबे समय से इंतजार कर रहे थे। इस सीरीज में गिप्पी ग्रेवाल, मोहित मलिक और मनोज पाहवा जैसे कलाकार हैं।

2. अदृश्यम सीजन 2 

सोनी लिव पर रिलीज हुई क्राइम थ्रिलर ‘अदृश्यम सीजन 2’ में टीवी एक्टर एजाज खान और पूजा गौड़ मुख्य भूमिका में हैं। इस सीरीज का पहला सीजन काफी हिट रहा था और अब सीजन 2 भी दर्शकों को आकर्षित कर रहा है।

3. टेस्ट

बॉलीवुड अभिनेता आर माधवन और नयनतारा की स्पोर्ट्स ड्रामा फिल्म ‘टेस्ट’ नेटफ्लिक्स पर रिलीज हो चुकी है। अगर आप स्पोर्ट्स ड्रामा फिल्में पसंद करते हैं, तो ये फिल्म जरूर देखें।

4. इन गलियों में

अविनाश दास के निर्देशन में बनी ‘इन गलियों में’ रोमांटिक-कॉमेडी फिल्म 4 अप्रैल को सिनेमाघरों में रिलीज हुई है। इस फिल्म में जावेद जाफरी, अवंतिका दसानी और विवान शाह मुख्य भूमिका में हैं।

5. टच मी नॉट  

जियो हॉटस्टार पर स्ट्रीम हो रही वेब सीरीज ‘टच मी नॉट’ में अलौकिक शक्तियों से भरपूर कहानी दिखाई गई है। ये तेलुगु सीरीज है, जिसका ट्रेलर दर्शकों से अच्छा रिस्पॉन्स पा चुका है।

Published on:
04 Apr 2025 05:58 pm
Also Read
View All

अगली खबर