OTT

Panchayat 3: ‘पंचायत 3’ के फुलेरा गांव की सचिव बनी उर्फी जावेद? Viral Video से मिला हिंट 

Panchayat 3: 'पंचायत 3' के मेकर्स सीरीज का जमकर प्रमोशन कर रहे हैं। इस बीच प्राइम वीडियो ने एक क्लिप शेयर की है जिसमें उर्फी जावेद फुलेरा गांव का सचिव बनने के लिए तैयार नजर आ रही है।

2 min read
May 15, 2024
'पंचायत 3’ के नए सचिव

Panchayat 3: 'पंचायत 3' के मेकर्स सीरीज का जमकर प्रमोशन कर रहे हैं। इस बीच प्राइम वीडियो ने एक क्लिप शेयर की है जिसमें उर्फी जावेद फुलेरा गांव का सचिव बनने के लिए तैयार नजर आ रही हैं। इस वीडियो में उर्फी सपने में खोई हुई है और खुद को सचिव बनने पर दावा करती हैं। आइए बताते हैं कि क्या है इस वीडियो में? 'पंचायत 3' का लम्बे समय से इंतजार कर रहे लोगों का क्या कहना है ?

उर्फी जावेद बनेगी 'पंचायत 3' में फुलेरा गांव की सचिव?

'पंचायत 3' के मेकर्स ने प्राइम वीडियो पर एक क्लिप शेयर की है जिसमें उर्फी जावेद, रैपर किंग और शादी डॉट कॉम के सीईओ अनुपम मित्तल नजर आ रहे हैं। इस वीडियो में ये सभी स्टार्स फुलेरा गांव का सचिव बनने के लिए पूरी तैयारी के साथ सपने देख रहे हैं। वीडियो में उर्फी जावेद अपने मन में सोचते हुए कहती हैं, “ फुलेरा की सचिव तो मैं ही बनूंगी, पता है ना।” रैपर किंग मन में ही उर्फी को जवाब देते हैं, “हां, ऐसा है क्या।” अनुपम मित्तल कहते हैं, “लौकी के एक्स्ट्रा मार्क्स मिलेंगे अब, तुम्हें लगता है तुम मुझसे जीत सकती हो।” वहीं उर्फी कहती हैं, “ एक बार अंदर तो जाने दो मुझे।”

'पंचायत 3' कब रिलीज होगी?

'पंचायत 3' का लोग बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। 'पंचायत 3' सीरीज 28 मई, 2024 को अमेजॉन प्राइम वीडियो पर स्ट्रीम होगी। ये सीरीज का 17 मई को सीरीज का ट्रेलर रिलीज किया जाएगा। इस सीरीज की रिलीज से पहले मेकर्स ने फैंस को फुलेरा गांव के सचिव के लिए वेकेंसी निकालकर झटका दे दिया है। ऐसे में अब उर्फी जावेद समेत कई सितारे इस रोल को करने के लिए बेकरार हो गए हैं।

नए सचिव पर लोगों ने किया कमेंट

'पंचायत 3’ के मेकर्स द्वारा शेयर किए गए वीडियो में यूजर्स तरह- तरह के रिएक्शन दे रहे हैं और कमेंट कर रहे हैं। एक यूजर ने लिखा, “इस तरह आपने उसे कास्ट करके अपने स्टैंडर्ड को गिरा दिया हैं।” दूसरे ने लिखा, “इतना भी स्टैंडर्ड डाउन नहीं करना था।” इसके अलावा एक यूजर ने कमेंट किया, “ उर्फी के आने से पहले तक इस शो के लिए मेरे मन में बहुत इज्जत थी।” 'पंचायत 3' में उर्फी को फुलेरा के सचिव के रोल में देखने का सोचकर ही लोगों का सिर चकराने लगा ह

Published on:
15 May 2024 10:13 am
Also Read
View All

अगली खबर