Panchayat 3 Famous Dialogue: ‘देख रहा है बिनोद’ वाले डायलॉग से फेमस हुए बनराकस यानी दुर्गेश कुमार का रियल लाइफ में बोला गया डायलॉग काफी फेमस हो रहा है। आपने दुर्गेश कुमार का ये नया डायलॉग सुना क्या?
Panchayat 3 Famous Dialogue: ‘पंचायत’ के बनराकस यानी दुर्गेश कुमार को भला कौन नहीं जानता? ‘देख रहा है बिनोद’ डायलॉग को बोलने वाले ‘पंचयात’ के भूषण कुमार उर्फ बनराकस का असली नाम दुर्गेश कुमार है। दुर्गेश का बनराकस वाला किरदार इतना फेमस हो चुका है कि सोशल मीडिया पर इसका डायलॉग मीम्स आज भी वायरल होता रहता है। दुर्गेश कुमार के ऑन स्क्रीन डायलॉग तो फेमस हैे ही लेकिन उनकी नई वेब सीरीज ‘पंचायत 3’ रिलीज होने के बाद एक रियल लाइफ डायलॉग भी फेमस हो रहा है। आपने दुर्गेश का नया डायलॉग सुना क्या?
‘पंचयात’ के भूषण कुमार उर्फ बनराकस की नई वेब सीरीज ‘पंचायत 3’ रिलीज हो गई है। इस मौके पर एक्टर ने कई जगहों पर विजिट करके अपनी सीरीज को प्रमोट किया है। इसी बीच दुर्गेश कुमार एक कोचिंग सेंटर पहुंचे वहां उन्होंने अपने डायलॉग ‘देख रहा है बिनोद’ को बोल कर वहां मौजूद बच्चों और टीचर को हंसाया। दुर्गेश कुमार ने कोचिंग में बोले, “देख रहा है बिनोद अंग्रेजी बोल- बोल कर कैसे बात के घुमाया जा रहा है।”
इसके बाद एक्टर ने वहां मौजूद बच्चों से हंसी-मजाक किया। दुर्गेश कुमार का अपने डायलॉग से रियल लाइफ में जोड़कर बोलने के अंदाज को लोग काफी पसंद कर रहे हैं। इस दौरान एक्टर का वीडीयो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।