OTT

Panchayat 4 Release: वेब सीरीज ‘पंचायत 4’ पर आया नया अपडेट, शूटिंग से लेकर कहानी तक जानिए सबकुछ

Panchayat 4 Update: 'पंचायत सीजन 3' आने के बाद फैंस को 'पंचायत 4' का इंतजार है। अब इस वेब सीरीज से जुड़ी नई जानकारी सामने आई है।

2 min read
Aug 05, 2024
वेब सीरीज 'पंचायत 4' को लेकर आया नया अपडेट

Panchayat Season 4 Update: अमेजन प्राइम वीडियो की धांसू वेब सीरीज पंचायत सीजन 4 को लेकर एक अपडेट सामने आया है। ये अपडेट जानने के बाद फैंस खुशी से झूम उठेंगे। हाल ही में पंचायत 3 में प्रह्लाद पांडे का रोल निभाने वाले एक्टर फैजल मलिक ने इसके सीजन 4 को लेकर नई जानकारी शेयर की है। उन्होंने इस सीरीज की शूटिंग के दौरान का अपना एक्सपीरियंस शेयर किया है। साथ ही बताया है कि पंचायत 4 पर अगले साल यानी 2025 से काम शुरू हो जाएगा। ऐसे में आइए जानते हैं पंचायत 4 में आपको क्या-क्या देखने को मिलेगा।

सचीव जी परीक्षा में होंगे पास या फेल?

पंचायत वेब सीरीज का सबसे अहम रोल फुलेरा के सचिव जी (जितेंद्र कुमार) का है। पंचायत 3 में सचीव जी गुंड़ों के हमले से बचने के बाद बस में चढ़ जाते हैं और अपनी CAT परीक्षा देते हैं। इसके बाद वह विकास को यकीन दिलाते हैं कि उनका पेपर अच्छा गया। अब सचिव जी का भाग्य CAT परीक्षा पर टिका हुआ है, लेकिन उनकी परीक्षा अच्छी रही या नहीं, ये तो पंचायत 4 में देखने को ही मिलेगा। इसके अलावा विधायक और भूषण की हाथापाई के बाद सचिव जी के खिलाफ पुलिस में शिकायत भी दर्ज होने की वजह से वह गिरफ्तार भी हो जाते है। ऐसे में उसका चचेरा भाई सवाल करता है कि अगर आपके खिलाफ पुलिस केस दर्ज है तो क्या आपको IIM में दाखिला मिलेगा?

यह भी पढ़ें: मेकर्स ने ‘पंचायत 4’ पर शुरू किया काम, पांचवें सीजन का भी खुलकर बताया प्लान

प्रधान जी को गोली मारने वाला कौन?

पंचायत 3 देखने के बाद सबके मन में यह सवाल है कि आखिर प्रधान जी (रघुबीर यादव) को गोली किसने मारी? ऐसे में सबका ध्यान विधायक पर ही जाता है क्योंकि वह अपने सफेद घोड़े को बेचने के लिए धोखा दिए जाने के बाद गुस्सा में थे। इसके बावजूद वह घायल दुबे जी को देखने के लिए अस्पताल गए इसलिए यह बात उनकी बेगुनाही की तरफ इशारा कर रहा है। ऐसे में आपको यह पंचायत 4 में ही क्लियर होगा कि प्रधान जी को गोली मारने वाले विधायक हैं या नहीं।

यह भी पढ़ें: Mirzapur 4 का नहीं करना होगा इंतजार, इसी महीने आ रहा सीजन 3 का बोनस एपिसोड, देखें टीजर

भूषण और विधायक बनाएंगे नई रणनीति?

पिछले सीजन में सचिव जी ने भूषण (दुर्गेश कुमार) और विधायक (पंकज झा) की पिटाई की थी। अब दोनों उनसे बदला लेना चाहते हैं। हालांकि, झगड़े और पुलिस की गिरफ्तारी के बाद उन्हें सावधानी से आगे बढ़ना होगा इसलिए वह पंचायत 4 में नई रणनीति बना सकते हैं।

Updated on:
06 Aug 2024 08:50 am
Published on:
05 Aug 2024 12:53 pm
Also Read
View All

अगली खबर