OTT

‘पंचायत 3’: खत्म हुआ इंतजार, रिलीज से पहले ही लीक हुई ‘पंचायत 4’ की कहानी!

Panchayat 3 Update:‘पंचायत 3’ के रिलीज से ‘पंचायत 4’ पर अपडेट आ गया है। फिल्म की कहानी लीक हो गई है। सीजन 4 में काफी कुछ होने वाला है।

less than 1 minute read
May 06, 2024
पंचायत सीरीज 3 के बाद पंचायत 4 को लेकर आया अपडेट

Panchayat 3: मशहूर वेब सीरीज 'पंचायत 3' की रिलीज डेट सामने आ गई है। ये सीरीज 28 मई को ओटीटी प्लेटफॉर्म अमेजन प्राइम पर स्ट्रीम होगी। इस सीरीज के रिलीज से पहले ही 'पंचायत 4' पर अपडेट आया है। इस सीरीज का पहला सीजन 2020 में आया था। उस समय ये पूरी सीरीज अमेजन प्राइम की नंबर 1 सीरीज बन गई थी। इसके बाद 'पंचायत' का दूसरा पार्ट 2022 में रिलीज हुआ था, तब से ही फैंस इसके तीसरे सीजन का बेसब्री से इंतजार कर रहे थे, जो अब खत्म हो गयाा है, पर पार्ट 3 के आने से पहले ही 'पंचायत 4' की कहानी लीक हो गई है।

'पंचायत 3' के बाद पार्ट 4 को लेकर आया बड़ा अपडेट (Panchayat 3 OTT Release 28 May)

'पंचायत' वेब सीरीज में नजर आने वाले चंदन रॉय यानी विकास ने पार्ट 4 को लेकर एक अनोखी बात बताई है। विकास ने कहा, "पंचायत 3 की कहानी जहां खत्म होती है वहीं, चौथे सीजन की कहानी शुरू होती है। 'पंचायत 4' में ज्यादा ताम-झाम फैंस को देखने को मिलेंगे, क्योंकि तीसरे सीजन का एंड ही ऐसी जगह होगा, जहां से दर्शक अगले पार्ट को देखने का बेसब्री से इंजतार करेंगे। 'पार्ट 4' ज्यादा मनोरंजन भरा होगा।"

यह भी पढ़ें:Mirzapur 3: खत्म हुआ इंतजार, 'मिर्जापुर 3' OTT पर कब होगी रिलीज? सामने आया ये अपडेट

एक्टर विकास की बातों से यह साफ हो गया है कि 'पंचायत 3' के बाद 'पंचायत 4' की कहानी भी काफी शानदार होगी। अब ये देखने वाली बात होगी कि पंचायत का सीजन 4 कब रिलीज किया जाएगा।

Published on:
06 May 2024 12:22 pm
Also Read
View All

अगली खबर