Pushpa 2 OTT Release Update: अल्लू अर्जुन की फिल्म पुष्पा 2 द रूल की बॉक्स ऑफिस पर धूम मचा रही है। यहां जानिए इसकी ओटीटी रिलीज से जुड़ा लेटेस्ट अपडेट।
Pushpa 2 OTT Release Update: फेमस डायरेक्टर सुकुमार की मोस्ट अवेटेड फिल्म, पुष्पा 2: द रूल, जिसमें अल्लू अर्जुन, रश्मिका मंदाना और फहाद फासिल लीड रोल में हैं, इसकी ताबड़तोड़ कमाई जारी है।
इसने अब बॉक्स ऑफिस पर एक और नया रिकॉर्ड बनाया है। दक्षिण भारतीय फिल्मों के सुपरस्टार अल्लू अर्जुन की फिल्म 'पुष्पा 2 द रूल' ने भारतीय बाजार में 1000 करोड़ रुपये से अधिक की कमाई कर ली है। इस तरह ये सबसे तेज 1000 करोड़ कमाई करने वाली मूवी बन गई है।
अब इसकी ओटीटी रिलीज से जुड़ी अपडेट भी सामने आ गई है। दरअसल, खबरें हैं कि इसे 9 जनवरी 2025 को रिलीज किया जा सकता है OTT पर। मगर ये खबर गलत है। इस पर मेकर्स ने लेटेस्ट अपडेट शेयर की है सोशल मीडिया के माध्यम से।
उन्होंने इन खबरों को गलत बताते हुए लिखा- #Pushpa2TheRule की ओटीटी रिलीज के बारे में अफवाहें उड़ रही हैं। इस सबसे बड़े हॉलिडे सीजन में केवल बड़ी स्क्रीन पर सबसे बड़ी फिल्म #Pushpa2 का आनंद लें। फिल्म अभी 56 दिन से पहले ओटीटी पर नहीं आएगी। ये ‘वाइल्ड फायर’ है और सिर्फ थिएटर्स में होगा।
यानी फिल्म मेकर्स ने ये साफ कर दिया है कि पुष्पा-2 अभी ओटीटी पर नहीं आ रही है और इसके लिए लोगों को अभी और इंतजार करना होगा।
पुष्पा: द राइज के सीक्वल पुष्पा 2: द रूल का निर्माण माइथ्री मूवी मेकर्स और सुकुमार राइटिंग्स ने किया है और इसका संगीत टी-सीरीज ने दिया है। आने वाले समय में ये 2000 करोड़ का आंकड़ा पार कर सकती है।