OTT

Pushpa 2 ने इस OTT प्लेटफॉर्म से कर ली करोड़ों की डील, रिलीज के इतने दिन बाद होगी ऑनलाइन स्ट्रीम

Pushpa 2 OTT: फिल्म ‘पुष्पा 2: द रूल’ के ओटीटी राइट्स बिक गए हैं। इसने रिकॉर्ड तोड़ डील के साथ इस ओटीटी प्लेटफॉर्म के साथ करार किया है।

2 min read
Sep 02, 2024

Pushpa 2 OTT Rights: साउथ इंडियन स्टार अल्लू अर्जुन की ब्लॉकबस्टर फिल्म ‘पुष्पा: द राइज’ के सीक्वल जिसका नाम ‘पुष्पा 2: द रूल’ है का इंतजार उनके फैंस को बेसब्री से है। ये मूवी 6 दिसंबर 2024 को रिलीज होने वाली है। 

रिलीज से पहले हासिल कर लिया आधा बजट

सुकुमार द्वारा निर्देशित इस एक्शन से भरपूर ड्रामा ने नेटफ्लिक्स के साथ ओटीटी राइट्स की डील कर ली है। ये सौदा इतना बड़ा ही मूवी ने एक रिकॉर्ड बना लिया है। एक रिपोर्ट के अनुसार, ये सौदा कथित तौर पर ₹270 करोड़ का है। इस रिकॉर्ड डील से 'पुष्पा 2' सबसे अधिक मूल्य वाली भारतीय फिल्मों में से एक बन गई।

सबसे बड़ी ओटीटी राइट्स डील करने वाली फिल्में

बताया जा रहा है कि इस फिल्म को 500 करोड़ रुपये में बनाया गया है। इसे रिलीज के 60 दिन बाद ऑनलाइन रिलीज किया जा सकता है। हालांकि, इसकी अनाउंसमेंट नहीं की गई है। ओटीटी राइट्स डील की बात करें तो फिल्म 'पुष्पा 2' चौथी सबसे महंगी इंडियन मूवी बन गई है। इस लिस्ट में 'केजीएफ' पहले नंबर पर, 'आरआरआर' दूसरे नंबर और 'कल्कि 2898 एडी' तीसरे नंबर पर है। 

पुष्पा 2: द रूल की स्टारकास्ट

फिल्म की बात करें तो पुष्पा 2: द रूल में रश्मिका मंदाना, धनंजय, जगदीश प्रताप भंडारी, राव रमेश, अजय, सुनील और अनसूया भारद्वाज भी प्रमुख भूमिकाओं में हैं। कुछ समय पहले ऐसी अफवाहें थीं कि अर्जुन और निर्देशक सुकुमार के बीच कथित मतभेद के कारण फिल्म की रिलीज में देरी हो सकती है।

छावा और पुष्पा 2: द रूल

मगर हाल ही में मेकर्स ने इन सारी अफवाहों पर रोक लगा दी और कहा कि ये तय समय पर ही रिलीज होगी। बॉक्स ऑफिस पर इसकी टक्कर विक्की कौशल की फिल्म 'छावा' से होगी। विक्की कौशल की फिल्म 'छावा' भी 6 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज वाली है।

Updated on:
02 Sept 2024 06:15 pm
Published on:
02 Sept 2024 01:13 pm
Also Read
View All

अगली खबर