
Stree 3 And Bhediya 2 Update: बॉलीवुड स्टार राजकुमार राव इन दिनों अपनी हॉरर-कॉमेडी फिल्म ‘स्त्री 2’ की सफलता का आनंद ले रहे हैं। उनकी इस मूवी में वरुण धवन का भी कैमियो है। इससे पहले राजकुमार राव 2022 में वरुण धवन इसी जॉनर की एक फिल्म ‘भेड़िया’ में नजर आए थे।
हाल ही में एक इंटरव्यू में राजकुमार राव ने बताया कि ‘स्त्री-3’या फिर ‘भेड़िया-2’ में से कौन सी फिल्म पहले रिलीज होगी?
राजकुमार राव ने इन फिल्मों पर बात करते पहले कहा कि उन्हें इस बारे में कुछ नहीं पता। लेकिन जल्द ही उन्होंने कहा कि शायद ‘भेड़िया 2’ पहले आएगी। इसकी वजह बताते हुए राजकुमार राव ने कहा कि ‘भेड़िया 2’ नहीं आई है, लेकिन ‘स्त्री 2’ आ गई है। इसलिए दर्शकों को स्त्री की तीसरी किस्त के सिनेमाघरों में आने से पहले वरुण धवन की कॉमेडी हॉरर फिल्म का सीक्वल देखने को मिल सकता है।
जब उनसे पूछा गया कि क्या उन्हें ‘स्त्री 3’ के बारे में कोई जानकारी है, तो अभिनेता ने खुलासा किया कि निर्देशक अमर कौशिक के पास एक आइडिया है। उन्होंने कहा कि फिल्म निर्माता ने इसके लिए एक बेसिक आइडिया तैयार रखा है। एक्टर ने कह-, "बनेगी, ज़रूर बनेगी और कोशिश करेंगे भाग 1 और 2 से भी बेहतर बने।"
‘स्त्री 2’ में श्रद्धा कपूर, पंकज त्रिपाठी, अभिषेक बनर्जी और अपारशक्ति खुराना भी मुख्य भूमिकाओं में हैं। राजकुमार राव की आने वाली फिल्मों की बात करें तो वो अगली बार तृप्ति डिमरी के साथ ‘विक्की विद्या का वो वाला वीडियो’ में दिखाई देंगे। ये ड्रामा फिल्म 11 अक्टूबर 2024 को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है।
Updated on:
02 Sept 2024 06:15 pm
Published on:
02 Sept 2024 11:50 am
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
