8 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

‘स्त्री-3’ या ‘भेड़िया-2’ कौन सी मूवी पहले होगी रिलीज, Stree 2 स्टार राजकुमार राव ने बता दिया

Stree 3 And Bhediya 2: ‘स्त्री-2’ स्टार राजकुमार राव ने वरुण धवन की ‘भेड़िया-2’ और अपनी ‘स्त्री-3’ मूवी की लेटेस्ट अपडेट एक इंटरव्यू में शेयर की है।

2 min read
Google source verification
Stree 3 or Bhediya 2 which movie will come first Stree 2 star Rajkummar Rao reveals

Stree 3 And Bhediya 2 Update: बॉलीवुड स्टार राजकुमार राव इन दिनों अपनी हॉरर-कॉमेडी फिल्म ‘स्त्री 2’ की सफलता का आनंद ले रहे हैं। उनकी इस मूवी में वरुण धवन का भी कैमियो है। इससे पहले  राजकुमार राव 2022 में वरुण धवन इसी जॉनर की एक फिल्म ‘भेड़िया’ में नजर आए थे।

हाल ही में एक इंटरव्यू में राजकुमार राव ने बताया कि ‘स्त्री-3’या फिर ‘भेड़िया-2’ में से कौन सी फिल्म पहले रिलीज होगी?

यह भी पढ़ें: तलाक के महीने बाद नताशा को सताई हार्दिक की याद! लिया यूटर्न, आ गई वापिस

भेड़िया 2 अपडेट

राजकुमार राव ने इन फिल्मों पर बात करते पहले कहा कि उन्हें इस बारे में कुछ नहीं पता। लेकिन जल्द ही उन्होंने कहा कि शायद ‘भेड़िया 2’ पहले आएगी।  इसकी वजह बताते हुए राजकुमार राव ने कहा कि ‘भेड़िया 2’ नहीं आई है, लेकिन ‘स्त्री 2’ आ गई है। इसलिए दर्शकों को स्त्री की तीसरी किस्त के सिनेमाघरों में आने से पहले वरुण धवन की कॉमेडी हॉरर फिल्म का सीक्वल देखने को मिल सकता है।

यह भी पढ़ें: Stree 2: बंपर कमाई करने वाली ‘स्त्री-2’ के सरकटा के पीछे की कहानी क्या है, राइटर ने की रिवील

स्त्री 3 का अपडेट

जब उनसे पूछा गया कि क्या उन्हें ‘स्त्री 3’ के बारे में कोई जानकारी है, तो अभिनेता ने खुलासा किया कि निर्देशक अमर कौशिक के पास एक आइडिया है। उन्होंने कहा कि फिल्म निर्माता ने इसके लिए एक बेसिक आइडिया तैयार रखा है। एक्टर ने कह-, "बनेगी, ज़रूर बनेगी और कोशिश करेंगे भाग 1 और 2 से भी बेहतर बने।"

यह भी पढ़ें: Kanguva Update: सूर्या ने टाली ‘कंगुवा’ की रिलीज, वजह जान रजनीकांत के फैंस भी हो जाएंगे हैप्पी

राजकुमार राव की अपकमिंग फिल्म

‘स्त्री 2’ में श्रद्धा कपूर, पंकज त्रिपाठी, अभिषेक बनर्जी और अपारशक्ति खुराना भी मुख्य भूमिकाओं में हैं। राजकुमार राव की आने वाली फिल्मों की बात करें तो वो अगली बार तृप्ति डिमरी के साथ ‘विक्की विद्या का वो वाला वीडियो’ में दिखाई देंगे। ये ड्रामा फिल्म 11 अक्टूबर 2024 को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है।