7 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

तलाक के महीने बाद नताशा को सताई हार्दिक की याद! लिया यूटर्न, आ गई वापिस

Natasa Hardik Pandya Divorce: नताशा ने तलाक के 45 दिन बाद नया सफर शुरू किया है। उनके पोस्ट को देखकर फैंस भी हैरान हो रहे हैं।

2 min read
Google source verification
Natasa Hardik Pandya Divorce

Natasa Hardik Pandya Divorce

Natasa Hardik Pandya Divorce: नताशा ने जब हार्दिक पांड्या से तलाक अनाउंस किया उससे पहले ही वह अपने बेटे के साथ सर्बिया शिफ्ट हो गई थीं। उन्होंने 18 जुलाई को बताया कि उनका और हार्दिक का रिश्ता खत्म हो गया है, पर अगस्त्य अपने पिता के संपर्क में रहेगा। कपल को अलग हुए एक महीने से भी ज्यादा का समय बीत चुका है। ऐसे में नताशा ने यूटर्न लिया है। फैंस अब अनुमान लगा रहे हैं कि नताशा क्या एक बार फिर हार्दिक की जिंदगी में वापिस आ रही है। वहीं, नताशा का लेटेस्ट पोस्ट ने भी सोशल मीडिया पर खलबली मचा दी है।

नताशा को हार्दिक पांड्या की सताई याद (Natasa Hardik Pandya Divorce)

नताशा के इंस्टाग्राम को फैंस फॉलो करते हैं। वह जानना चाहते हैं कि हार्दिक से अलग होकर नताशा कैसे रहती है कैसे बच्चे को पालती है। नताशा के कुछ समय पहले एक पोस्ट शेयर किया। इससे फैंस को पता चला कि नताशा मुंबई आई है। उन्होंने यूटर्न लिया है। नताशा ने जो पोस्ट शेयर किया था उसमें वह एक गाड़ी में बैठी है और गाना चल रहा है। तेज बारिश हो रही है। ऐसे में नतासा ने लिखा, “मुंबई बारिश।” नताशा को मुंबई में देख फैंस काफी खुश हो गए। वह चाहते हैं कि नताशा एक बार फिर हार्दिक के साथ हो जाए। अब नताशा मुंबई क्यों आई हैं इस बात का पता अभी नहीं चल पाया है। अब यूजर्स नताशा के मुंबई आने पर अलग-अलर रिएक्शन दे रहे हैं।

सोशल मीडिया पर एक यूजर ने लिखा, “शायद नताशा अपने ससुराल को तलाक के बाद भी भूल नहीं पाई हैं।” दूसरे ने लिखा, “हार्दिक से अलग होकर नताशा ज्यादा खुश रहने लगी हैं।” तीसरे यूजर ने लिखा, नताशा मुंबई आने की वजह तो बता दो।” एक अन्य यूजर ने लिखा कि नताशा तो अब जिंदगी में आगे बढ़ती नजर आ रही हैं, पर लगता है वह मुंबई अपने बेटे की वजह से आई हैं। बता दें, नताशा और हार्दिक पांड्या की शादी महज 4 साल तक ही रही इसके बाद दोनों के बीच काफी दिक्कतें आई और दोनों ने तलाक का फैसला कर लिया है।

यह भी पढ़ें : शाहरुख खान की लाडली सुहाना जल्द बनेंगी दुल्हन? इस बड़े खानदान का बेटा है उनका रूमर्ड बॉयफ्रेंड