Srikanth OTT Release: सिनेमाघरों में रिलीज होने के बाद फिल्म श्रीकांत OTT रिलीज के लिए भी तैयार है। एक ओटीटी प्लेटफॉर्म ने फिल्म के राइट्स खरीद लिए है।
Srikanth OTT Release: राजकुमार राव की फिल्म 'श्रीकांत' सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी हैं। इस फिल्म को अच्छा रिव्यू भी मिल रहा है। सिनेमाघरों में फिल्म रिलीज होते ही इसके ओटीटी रिलीज को लेकर भी खबर सामने आ गई है। आइए जानते हैं कि ओटीटी पर 'श्रीकांत' फिल्म कब और कहां रिलीज होगी।
रिपोर्ट्स के मुताबिक, राजकुमार राव की फिल्म 'श्रीकांत' के OTT राइट्स नेटफ्लिक्स ने खरीद लिए हैं। सिनेमाघरों के बाद यह फिल्म ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगी। इस फिल्म का प्रीमियर जुलाई की शुरुआत तक हो सकता है। हालांकि, इसकी आधिकारिक पुष्टि होना अभी बाकी है।
यह भी पढ़ें: मां बनने वाली हैं कैटरीना कैफ! बेबी बंप छिपाते हुए एक्ट्रेस की फोटो वायरल
फिल्म 'श्रीकांत' में राजकुमार राव के अलावा अलाया एफ, शरद केलकर और ज्योतिका जैसे कलाकार शामिल हैं।