OTT

Ranveer Allahbadia के 2 बड़े यूट्यूब चैनल डिलीट, सोशल मीडिया पर मचा हंगामा

Ranveer Allahbadia All Youtuber Channel Hacked: यूट्यूबर रणवीर अल्लाहबादिया के यूट्यूब 2 बड़े चैनल हैक होने के बाद डिलीट हो गए है। 

2 min read
Sep 26, 2024
Ranveer Allahbadia YouTube Channel Hacked

Ranveer Allahbadia Youtube Channel Hacked: मशहूर यूट्यूबर रणवीर अल्लाहबादिया को लेकर बड़ी खबर आ रही है। उनके साथ एक ऐसी घटना हुई है जिसने उनके फैंस के होश उड़ा दिए हैं। करीब 1 करोड़ सब्सक्राइबर वाले यूट्यूबर रणवीर अल्लाहबादिया की फैन फॉलोइंग काफी ज्यादा है। उनकी वीडियो बड़े- बड़े स्टार्स भी जानते है। राजनेताओं से लेकर क्रिकेटर्स तक इनके पॉडकास्ट में शिरकत कर चुके हैं। अब ऐसे में उनके अकाउंट का हैक होना और वीडियो डिलीट होने से सोशल मीडिया पर तहलका मच गया है। इस बात की जानकारी खुद यूट्यूबर ने अपने इंस्टाग्राम पर पोस्ट शेयर कर दी है।

यूट्यूबर रणवीर अल्लाहबादिया के 2 चैनल हुए डिलीट (Ranveer Allahbadia YouTube Channel Hacked)

यूट्यूबर रणवीर अल्लाहबादिया के शो में करीना कपूर, जान्हवी कपूर, अक्षय कुमार, टाइगर श्रॉफ हो या फिर विद्युत जामवाल हर कोई उनके शो में नजर आ चुका है। उन्हें कुछ लोग ‘बीयर बाइसेप्स’ के नाम से भी जानते हैं जो उनके यूट्यूब चैनल का नाम था। इस पर सेलेब्स और कई पॉलिटिशियन्स के इंटरव्यू थे जिस पर अच्छे-खासे व्यूज भी थे। लेकिन अब उनका यूट्यूब चैनल हैक हो गया है। ये घटना कल यानी 25 सितंबर को हुई है। हैकर ने अकाउंट हैक कर उसका नाम बदलकर ‘@Tesla.event.trump_2024’ रख दिया। इतना ही नहीं उनके दूसरे चैनल ‘बीयर बाइसेप्स’ का नाम ‘@Elon.trump.tesla_live2024’ हो गया।


रणवीर अल्लाहबादिया ने इंस्टाग्राम पर दी जानकारी

पहले दोनों चैनल्स से सभी इंटरव्यू और पॉडकास्ट डिलीट हुए और फिर अब ये दोनों ही चैनल्स यूट्यूब से डिलीट कर दिए गए। रणवीर अल्लाहबादिया ने अपने सोशल मीडिया हैंडल से जानकारी देते हुए एक स्टोरी लगाई इसमें उन्होंने बर्गर और फ्राइज की फोटो डाली और लिखा, “मेरे दो मेन चैनलों को हैक किए जाने का जश्न मेरे पसंदीदा खाने के साथ मना रहा हूं। शाकाहारी बर्गर। बीयर बाइसेप्स की मौत मिली डाइट की मौत से। मुंबई वापस आ गया हूं।”

रणवीर अल्लाहबादिया ने फैंस के लिए लिखा नोट

रणवीर अल्लाहबादिया ने एक और इंस्टाग्राम स्टोरी लगाई और तस्वीर शेयर की है। इस फोटो में वो आंखों पर स्लीपिंग मास्क लगाए हुए स्माइल करते हुए नजर आए। इसे शेयर करते हुए उन्होंने लिखा, ‘क्या ये मेरे यूट्यूब करियर का अंत है? आप सबको जानकर अच्छा लगा।’ बता दें, रणवीर अल्लाहबादिया और उनकी टीम इस मामले को सुलझाने की कोशिश कर रही है। ये लोग यूट्यूब से कॉन्टेक्ट में हैं और चैनल को वापस लाने की कोशिश कर रहे हैं।

Updated on:
27 Sept 2024 11:59 am
Published on:
26 Sept 2024 03:01 pm
Also Read
View All

अगली खबर