Jaat OTT Release Date: फिल्म जाट को लेकर बड़ी खबर आई है। फिल्म आज यानी 5 जून को ओटीटी के इस बड़े प्लेटफॉर्म पर रिलीज हो गई है।
Jaat OTT Release Date: सनी देओल की फिल्म जाट ने बॉक्स ऑफिस पर धुंआधार कमाई से गर्दा उड़ा दिया था। फिल्म अब सिनेमाघरों में शानदार कमाई करने के बाद ओटीटी पर दस्तक दे चुकी है। सनी देओल ने खुद इस बात की अपने इंस्टाग्राम पर ऑफिशियल अनाउंसमेंट कर जानकारी दी। सनी देओल ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो पोस्ट किया, जिसमें वह हाथ में एक कैलेंडर पकड़े नजर आए। वीडियो में सनी देओल ने कहते दिख रहे है कि पहले मैं किसी की नहीं सुनता था, लेकिन अब मुझे सबकी सुननी पड़ती है।
सनी देओल वीडियो में आगे कहते हैं, "सब लोग पूछ रहे हैं कि पाजी, 'जाट' कब आ रही है? सब के सब मेरे पीछे पड़े हैं और एक ही सवाल पूछ रहे हैं।" सनी देओल थोड़े एग्रेसिव अंदाज में कैलेंडर दिखाते हुए कहते हैं, "अब मैं एक्टर हूं या यह कैलेंडर? तारीख पर तारीख, तारीख पर तारीख, तारीख पर तारीख। फिर सनी देओल मुस्कुराते हुए कहते हैं, अब बता ही देते हैं। जाट आ रही है नेटफ्लिक्स पर 5 जून को।" जी हां! फिल्म जाट आज नेटफ्लिक्स पर गुरुवार 5 जून को रिलीज हो चुकी है।
बता दें, सनी देओल की फिल्म जाट ने बॉक्स ऑफिस पर ताबड़तोड़ कमाई की थी। इस फिल्म का बजट लगभग 100 करोड़ रुपये बताया गया था और फिल्म ने वर्ल्डवाइड कलेक्शन 110 करोड़ रुपये किया था। इस फिल्म में सनी देओल के अलावा रणदीप हुड्डा और विनीत कुमार सिंह भी थे,जो निगेटिव रोल प्ले करते नजर आए थे।