
धनश्री वर्मा ने किया RCB के जीतने पर पोस्ट
Dhanashree Verma Instagram: मंगलवार 3 जून को आईपीएल 2025 का फाइनल मैच विराट कोहली की टीम RCB जीत गई है। वहीं, युजवेंद्र चहल की टीम पंजाब किंग्स को मुंह की खानी पड़ी है। ऐसे में धनश्री ने आईपीएल का फाइनल होने के बाद एक पोस्ट शेयर किया। इसमे उन्होंने विराट कोहली को बधाई दी। जबकि धनश्री के एक्स पति युजवेंद्र चहल की टीम को हार का सामना करना पड़ा। धनश्री और युजवेंद्र चहल के तलाक को लगभग 3 महीने होने वाले हैं ऐसे में धनश्री का ये पोस्ट सोशल मीडिया पर तहलका मचा रहा है।
धनश्री और युजवेंद्र चहल दोनों अपनी 5 साल की शादी को खत्म कर आगे बढ़ चुके हैं। इस दौरान आईपीएल में धनश्री ने विराट कोहली की टीम को पहली बार आईपीएल जीतने पर बधाई दी। उन्होंने विराट कोहली की ट्रॉफी उठाते हुए फोटो शेयर की और लिखा, “फाइनली, नंबर 18, नंबर 18 के लिए। बधाई हो विराट कोहली और टीम।”
वहीं, आरसीबी ने पंजाब किंग्स को हराकर ये आईपीएल सीजन की ट्रॉफी अपने नाम की है। बता दें, चहल पहले आरसीबी की टीम में थे साल 2014-2021 तक। 2022 में आरसीबी से वह ड्रॉप हो गए थे और इसके बाद उन्होंने राजस्थान रॉयल्स ज्वाइन की। वहीं फिर 2025 में वह पंजाब किंग्स इलेवन में आए और अब पंजाब के लिए वह खेले। इसी बीच टीम के हारने पर नहीं बल्कि धनश्री ने विराट को जीतने पर बधाई दी है।
धनश्री पहले वैसे भी आरसीबी को ही सपोर्ट करती थीं जब चहल इस टीम में थे। अब भले ही चहल टीम में नहीं हैं, लेकिन धनश्री का सपोर्ट आरसीबी के लिए जारी है।
Published on:
04 Jun 2025 03:49 pm
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
