
Dipika Kakar Liver Cancer: टीवी की फेमस एक्ट्रेस में से एक रही दीपिका कक्कड़ को लेकर बड़ी खबर आई है। दीपिका को लिवर कैंसर है जिसकी सर्जरी होनी थे जो मंगलवार को हो गई है। शोएब इब्राहिम ने पत्नी की हेल्थ पर अपडेट दिया है। उन्होंने बताया कि दीपिका इस समय ICU में हैं और उनकी सर्जरी लगभग 14 घंटे चली है। ऐसे में उन्हें आप लोगों की दुआओं की जरूरत है।
शोएब इब्राहिम ने 4 जून यानी बुधवार को एक पोस्ट किया। उन्होंने माफी मांगते हुए लिखा, “मैं कल रात आपको अपडेट नहीं दे सका। बहुत लंबी सर्जरी थी। दीपिका 14 घंटे तक ओटी में थी, लेकिन अल्हम्दुलिल्लाह, सब कुछ ठीक रहा। दीपिका अभी आईसीयू में है। उसे थोड़ा दर्द हो रहा है, लेकिन उसकी हालत ठीक है। आप सभी के प्यार, प्रार्थनाएं और समर्थन के लिए दिल से शुक्रिया। मैं जब आईसीयू से बाहर आऊंगा तब अपडेट दूंगा। एक बार फिर धन्यवाद। दीपिका के लिए प्रार्थना करते रहिए।”
दीपिका कक्कड़ इन दिनों लिवर कैंसर के स्टेज 2 से जंग लड़ रही हैं। उन्होंने कुछ दिनों पहले जानकारी दी थी कि उन्हें नॉर्मल पेट दर्द हुआ था जब दर्द ज्यादा हुआ तो उन्होंने डॉक्टर को दिखाया। टेस्ट हुए और रिपोर्ट में आया कि दीपिका के पेट में टेनिस बॉल जितना बड़ा ट्यूमर है, उसका टेस्ट किया गया तो वह कैंसर निकला। दीपिका ने आगे कहा कि यह स्टेज 2 का लिवर कैंसर है जो हमें पहले पता चल गया है। डॉक्टर्स का कहना है कि समय रहते इसका इलाज संभव है।
वहीं, दीपिका कक्कड़ की सर्जरी पहले ही होनी थी, लेकिन दीपिका की हालत बिगड़ गई थी। उन्हें बुखार, पेट में दर्द, घबराहट हो गई थी जिस वजह से उनकी सर्जरी को आगे बढ़ा दिया गया था। अब मंगलवार को दीपिका की सर्जरी हो चुकी है और वह इस समय ICU में है। शोएब ने केवल दीपिका की हेल्थ अपडेट दी है और दुआ करने के लिए कहा है। दीपिका के फैंस उनके लिए दुआ कर भी रहे हैं।
Published on:
04 Jun 2025 03:31 pm
बड़ी खबरें
View AllTV न्यूज
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
