‘द ग्रेट इंडियन कपिल शो’ कुछ हफ्तों पहले ही नेटफ्लिक्स पर शुरू हुआ था। इस शो को लेकर खबर आ रही थी कि नेटफ्लिक्स ने इसे बंद करने का फैसला लिया है। शो के एक्टर ने इस पर अब अपनी प्रतिक्रिया दी है।
‘द ग्रेट इंडियन कपिल शो’ से लोगों को काफी उम्मीदें थीं पर कपिल शर्मा (Kapil Sharma) ओटीटी पर अपना जादू चलाने में कामयाब नहीं हो पाए। पिछले कुछ दिनों से अफवाह थी कि नेटफ्लिक्स (Netflix) ने इस शो को बंद करने का फैसला किया है। अब इन सब अफवाहों पर कृष्णा ने चुप्पी तोड़ी है।
OTT प्ले की एक रिपोर्ट के मुताबिक, कृष्णा (Krushna Abhishek) ने बताया कि 'द ग्रेट इंडियन कपिल शो' बंद नहीं हो रहा। उन्होंने कहा, "ऐसा कुछ नहीं है। 'द ग्रेट इंडियन कपिल शो' का पहला सीजन खत्म हुआ है। इसका दूसरा सीजन जल्द आएगा। हमारा पहले सीजन का नेटफ्लिक्स के साथ कॉनट्रैक्स था, जो खत्म हो गया है।" बता दें कि इसके दूसरे सीजन में 13 एपिसोड होंगे जो जल्द ही नेटफ्लिक्स पर आएगा। इससे पहले कीकू शारदा (Kiku Sharda) ने इंटरव्यू में बताया था कि एक छोटे से ब्रेक के बाद दूसरा सीजन जल्द ही आएगा।