'बाहुबली' जैसी फिल्म में अपनी दमदार आवाज देने वाले शरद केलकर इन दिनों ओटीटी प्लेटफॉर्म डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर आने वाले शो 'द लीजेंड्स ऑफ हनुमान' में अपनी आवाज दे रहे हैं। आइए जानते हैं इस बारे में बात करते हुए एक्टर ने क्या कहा।
मंगलवार को हनुमान जयंती के अवसर पर ‘द लीजेंड ऑफ हनुमान’ के निर्माताओं ने इसके चौथे सीजन की घोषणा कर दी है। शो में रावण की आवाज देने वाले एक्टर शरद केलकर ने उनकी इस जर्नी से जुड़ी बातों को भी शेयर किया।
एक्टर ने ‘द लीजेंड ऑफ हनुमान’ के बारे में बात करते हुए कहा, " फिल्म 'द लीजेंड ऑफ हनुमान’ के नए सीजन में राक्षस रावण को आवाज देना मेरे लिए बेहद अलग जर्नी रही है। यह शो पौराणिक कथाओं पर आधारित है और इसके जरिए मैंने खुद कई स्तर की कहानियों की खोज की है, जिसने मुझे और ज्यादा जानने के लिए प्रेरित किया है।"
‘द लीजेंड ऑफ हनुमान’ डिज्नी+हॉटस्टार पर स्ट्रीम होगी। यह सीरीज भगवान हनुमान की कहानियों के इर्द-गिर्द घूमती है। इस सीरीज में दिखाया गया है कि कैसे भगवान महादेव भगवान राम की सेवा के लिए हनुमान के रूप में अवतार लेते हैं। हालांकि, अब तक इस सीरीज की रिलीज डेट सामने नहीं आई है।