OTT Release: साउथ इंडिन सिनेमा की कुछ फिल्में हैं जिन्होंने सिनेमाघरों में खूब बवाल काटा। अब वो ओटीटी पर आ गई हैं और हिंदी में इन्हें खूब पसंद किया जा रहा है। इन्हें आपको मिस नहीं करना चाहिए।
OTT Release: साउथ इंडियन सिनेमा हर हफ्ते कुछ नया और दमदार लेकर आता है। इस बार भी आपके लिए है थ्रिलर, रोमांस और इमोशनल ड्रामा से भरपूर फिल्में रिलीज हुई हैं अलग-अलग OTT प्लेटफॉर्म पर। इन फिल्मों ने ओटीटी से पहले सिनेमाघरों में धूम मचाई थी। चलिए जानते हैं इन्हें आप कहां घर बैठे इंजॉय कर सकते हैं।
प्रदीप रंगनाथन की फिल्म 'ड्रैगन' एक ऐसे युवक की कहानी है जो जिंदगी से निराश होता है, लेकिन एक हादसे के बाद खुद को बदल देता है। जबरदस्त एक्शन और इमोशन से भरपूर ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर पहले ही 146 करोड़ रुपये से ज्यादा कमा चुकी है। इसमें प्रदीप रंगनाथन, अनुपमा परमेश्वरन, कयाडु लोहार, गौती मेनन जैसे स्टार्स हैं।
इसमें एक पुलिस अफसर को सस्पेंड करने के बाद एक छोटे केस की जांच सौंपी जाती है, लेकिन ये मामला उसे एक बड़े ड्रग रैकेट तक ले जाता है। थ्रिल और सस्पेंस से भरपूर ये फिल्म आपका ध्यान एक पल को नहीं हटने देगी। इसमें कुंचको बोबन, प्रियामणि, जगदीश जैसे सितारे हैं।
'पानी' में जोजू जॉर्ज, सीमा, प्रशांत अलेक्जेंडर जैसे स्टार्स हैं। ये एक इमोशनल थ्रिलर है जिसमें इंसान के भीतर की पीड़ा, इंसाफ और रिश्तों की कहानी दिखाई गई है। ये इस साल की सबसे चर्चित मलयालम फिल्मों में से एक है।
फिल्म में प्रभु नाम के लड़के की कहानी जो एक शेफ बनना चाहता है, लेकिन प्यार और करियर के बीच उलझ जाता है। रोमांस और हल्के-फुल्के ड्रामे के साथ ये फिल्म दिल को छू जाती है। इसके मुख्य कलाकार हैं पविष नारायण, प्रिया प्रकाश वारियर, अनिखा सुरेंद्रन।
इस फिल्म में पप्पन एक कबाड़ी वाला है जो अपने भाई की बेटी की जिम्मेदारी उठाता है। एक सिंपल लेकिन दिल को छू लेने वाली कहानी, जो परिवार और संघर्ष की सच्ची झलक दिखाती है। इसमें जाफर इदुक्की ने लीड रोल प्ले किया है।