ओटीटी पर देखें हंसल मेहता की 'शाहिद' से लेकर 'अलीगढ़' जैसी बेहतरीन फिल्में
अपने फिल्मी करियर में हंसल मेहता ने एक से बढ़कर एक बेहतरीन मूवीज बनाई है जिसे लोग खूब पसंद करते हैं। आप भी ये फिल्में ओटीटी प्लेटफॉर्म पर देख सकते हैं। हंसल मेहता 'शाहिद (Shahid)' से लेकर 'अलीगढ़ (Aligarh)' तक कई बहुत ही जबरदस्त मूवीज को डायरेक्ट कर चुके हैं। अगर आप भी फिल्म इंडस्ट्री के इस दिग्गज डायरेक्टर की फिल्में देखने के शौकीन है तो आप ओटीटी प्लेटफॉर्म (OTT Platform) पर उनकी मूवीज को देख सकते हैं।
इस मूवी में हंसल मेहता ने 'प्रोफेसर डॉ श्रीनिवास रामचंद्र सिरास' की स्टोरी को दिखाने की कोशिश की है। फिल्म को काफी पसंद किया गया था। इस फिल्म में मनोज बाजपेयी लीड रोल में नजर आए थे। इस शानदार फिल्म को आप प्राइम वीडियो (Prime Video) पर देख सकते हैं।
इस मूवी में हंसल मेहता ने 'शाहिद आजमी' की स्टोरी दिखाई है। इस कहानी में ये दिखाया गया है कि किस तरह से शाहिद आतंकवाद के आरोप में फसे हुए लोगों का केस लड़ता है। इस फिल्म को लोगों ने खूब पसंद किया था। ये फिल्म आप प्राइम वीडियो पर देख सकते हैं।
इस मूवी में हंसल मेहता ने एक एक्स सैनिक के मुंबई में पलायन की स्टोरी को दिखाया है। सैनिक ने जिस उम्मीद से राजस्थान को छोड़ मुम्बई जाता है वहां भी सारी चीजें उतनी आसान नहीं होती हैं जितनी की लगती है। ये फिल्म आप प्राइम वीडियो पर देख सकते हैं।
इस फिल्म में एक लड़की की कहानी दिखाई गई है जो जुएं में अपना सब कुछ हार जाती है। कर्ज चुकाने के लिए लड़की लोन लेती है पर कर्ज चुकाने के चक्कर में वो गलत रास्ता अपना लेती है। ये फिल्म आप प्राइम वीडियो पर देख सकते हैं।