
20 करोड़ में बनी इस फिल्म ने सिनेमाघरों में रचा इतिहास
बॉलीवुड फिल्मों के साथ-साथ साउथ की फिल्मों का भी क्रेज देखने को मिल रहा है। मलयालम फिल्म मंजुम्मेल बॉयज ने सिनेमाघरों में अपना जलवा दिखाया था। थिएटर्स के बाद फैंस फिल्म की ओटीटी रिलीज का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं और उनका ये इंतजार अब बहुत जल्द खत्म होने वाला है। चलिए आपको बताते हैं कि ये फिल्म कब और कहां रिलीज होने वाली है।
22 फरवरी को मलयालम भाषा में रिलीज हुई फिल्म मंजुम्मेल बॉयज ने 13 दिनों में इतिहास रच दिया था। महज 20 करोड़ रुपये के बजट में बनी यह फिल्म 22 फरवरी 2024 को रिलीज हुई। असल घटनाओं पर आधारित इस फिल्म ने 34 दिनों में वर्ल्डवाइड 215 करोड़ रुपये का ग्रॉस कलेक्शन किया है, जबकि देश में इसने 121 करोड़ रुपये से अधिक का नेट कलेक्शन किया है।
रिपोर्ट के मुताबिक मंजुम्मेल बॉयज के मलयालम वर्जन को अगले महीने 5 मई को ओटीटी पर रिलीज किया जाएगा। ये फिल्म ओटीटी प्लेटफॉर्म डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर रिलीज होगी। इसका हिंदी डब वर्जन अवेलेबल होगा या नहीं, इसे लेकर कोई जानकारी सामने नहीं आई है।
Updated on:
30 Apr 2024 09:56 am
Published on:
29 Apr 2024 04:48 pm
बड़ी खबरें
View AllOTT
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
