Youtuber Dhruv Rathee And Gaurav Taneja Fight: ध्रुव राठी और गौरव तनेजा आपस में भिड़ गए हैं। दोनों यूट्यूबर्स की वजह से इंटरनेट पर बवाल मच गया है।
Youtuber Dhruv Rathee And Gaurav Taneja Fight: यूट्यूबर्स ध्रुव राठी का सद्गुरु वाले बयान को लेकर शुरू हुई जुबानी जंग खत्म होने का नाम ही नहीं ले रही है। ध्रुव ने सोशल मीडिया पर इंडिया बनाम भारत के बारे में एक पोस्ट पर अपना रिएक्शन दिया था, उन्होंने सद्गुरु की आलोचना की थी। सद्गुरु ने एक बयान दिया था, ''जब अंग्रेज हमारे देश से चले गए तो हमें 'भारत' नाम को फिर से अपना लेना चाहिए था। एक नाम से ही सब कुछ नहीं होगा, पर ये जरूरी है कि देश का नाम ऐसा रखा जाए जो हर किसी के दिल में गूंजे। युवा पीढ़ियों को यह पता होना चाहिए कि भारत का अस्तित्व भारत के जन्म से बहुत पहले से था। इस बयान के बाद ध्रुव राठी ने कहा था कि...
ध्रुव राठी ने सद्गुरू के इसी बयान पर अपना बयान दिया था। उन्होंने कहा था, "आप अपना भारत विरोधी एजेंडा बंद कर सकते हैं, मिस्टर जगदीश वासुदेव उर्फ सद्गुरू। आप इसमें राजनीति के लिए फूट डालों और राज करो का गंदा खेल खेल रहे हैं।" इसी पर गौरव तनेजा ने सद्गुरू को समर्थन देते हुए ध्रुव राठी पर हमला बोला और उन्हें तानाशाह कहा।
इंटरनेट पर अलग-अलग राय क्यों नहीं हो सकती? कुछ विदेशी इंटरनेट पर सभी कंटेट को क्यों कंट्रोल करना चाहते हैं? #तानाशाह। फिर ध्रुव राठी ने अपने बचाव में गौरव तनेजा को जवाब दिया। उन्होंने लिखा, "कोई भी विवाद आपके खत्म होते करियर को नहीं बचा सकता, गौरव। यहां तक कि आपके बच्चों का ड्रामा के लिए शोषण भी नहीं। अगर आपको मदद चाहिए तो मैं आपको अपना YouTube ब्लूप्रिंट कोर्स सजेस्ट कर सकता हूं।" इस तरह दोनों यूट्यूबर्स आपस में जुबानी जंग जारी है।