OTT

Yuzvendra Chahal की रूमर्ड गर्लफ्रेंड RJ Mahvash का Cryptic पोस्ट आया सामने, बोलीं- फेक फ्रेंड्स…

RJ Mahvash Cryptic Post: युजवेंद्र चहल-आरजे महविश की रिलेशनशिप को लेकर सोशल मीडिया पर माहौल गरमाया हुआ है। इस बीच आरजे ने कुछ ऐसा पोस्ट किया है, जिसने इंटरनेट पर सनसनी मचा दी है।

2 min read
Apr 14, 2025
RJ Mahvash-Yuzvendra Chahal News

RJ Mahvash-Yuzvendra Chahal News: क्रिकेटर युजवेंद्र चहल को चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 के फाइनल मुकाबले (भारत बनाम न्यूजीलैंड) के दौरान स्टेडियम में देखा गया था। इस मौके पर उनके साथ आरजे महविश भी नजर आईं, जिसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुई थीं।

तब से लेकर अब तक दोनों (RJ Mahvash-Yuzvendra Chahal) की रिलेशनशिप को लेकर सोशल मीडिया पर अफवाहों का बाजार गर्म है। इस बीच आरजे महविश (RJ Mahvash) ने एक क्रिप्टिक पोस्ट (Cryptic Post) करके फ्रेंडशिप को लेकर हवा दे दी है।

आरजे महविश ने पोस्ट में ऐसा क्या लिखा?

आरजे महवश ने क्रिप्टिक नोट में लिखा, "मुझसे किसी ने जिंदगी के बारे में सलाह देने को कहा, जबकि मुझे खुद ज्यादा कुछ नहीं पता। लेकिन हां, ये सलाह आप अपने रिश्तेदारों, झूठे दोस्तों या क्रश पर आज़मा सकते हैं जो लोग आपके लिए वक्त नहीं निकालते, उनके लिए आप भी वक्त निकालना बंद कर दीजिए।"

RJ Mahvash Cryptic Post

महवश ने अपनी बात को और अधिक स्पष्ट करते हुए आगे लिखा, "अगर कोई आपकी कॉल रिसीव नहीं करता, तो बार-बार मैसेज कर ये मत पूछिए कि उसने फोन क्यों नहीं उठाया। अगर वो समय पर जवाब नहीं देते, तो उनके इनबॉक्स में बार-बार जाना भी बेकार है। जब आपको उनकी सबसे ज़्यादा ज़रूरत थी और उन्होंने आपको ‘बिजी हूं’ कहकर टाल दिया, तो अब वक्त आ गया है कि आप भी उनके लिए बिजी हो जाएं।"

RJ Mahvash Cryptic Post News

अंत में उन्होंने कहा, "जिंदगी बहुत छोटी है उसे उन लोगों पर बर्बाद करने के लिए जो भावनात्मक रूप से आपके लिए उपलब्ध ही नहीं हैं। ऐसे लोग खोजिए जो आपकी तरह ही रिश्तों में वक्त और भावनाएं देने के लिए तैयार हों।"

धनश्री से तलाक के बाद आरजे महविश के साथ जुड़ा चहल का नाम

धनश्री वर्मा और युजवेंद्र चहल (Chahal-Dhanashree Divorce) के तलाक के बाद अब चहल का नाम आरजे महविश (RJ Mahvash) के साथ जोड़ा जा रहा है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, दोनों के रिलेशनशिप में होने की चर्चाएं हैं और उन्हें कई बार साथ देखा गया है। हालांकि, इस बारे में अब तक चहल या महविश की ओर से कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है।

आरजे महविश एक मशहूर रेडियो जॉकी, सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर, यूट्यूबर और कंटेंट क्रिएटर हैं। वह खासतौर पर अपनी प्रैंक वीडियोज़ और मजाकिया सोशल मीडिया कंटेंट के लिए जानी जाती हैं। उनके यूट्यूब चैनल पर 8 लाख से ज्यादा सब्सक्राइबर्स हैं। महविश ने रेडियो मिर्ची 98.3 FM में भी काम किया है और Tinder, Disney Plus Hotstar और Lotus जैसे ब्रांड्स के साथ कोलैबरेशन कर चुकी हैं।

Published on:
14 Apr 2025 05:29 pm
Also Read
View All

अगली खबर