पाली

Pali Accident: रामदेवरा दर्शन कर बाइक पर पाली लौट रहे थे पति-पत्नी, ट्रक ने मारी टक्कर, दोनों घायल

Pali Road Accident: हादसे के बाद 108 एंबुलेंस से दोनों घायलों को पाली के बांगड़ अस्पताल लाया गया, पाली जिले रोहट थाना क्षेत्र के खारड़ा गांव स्थित टोल नाके के निकट की घटना

less than 1 minute read
Feb 13, 2025
पत्रिका फोटो

राजस्थान के पाली जिले के रोहट थाना क्षेत्र के खारड़ा टोलनाके के निकट गुरुवार सुबह ट्रक की चपेट में आने से बाइक सवार दंपति घायल हो गए। उन्हें 108 एम्बुलेंस से पाली के बांगड़ अस्पताल लाया गया। जहां चिकित्सकों ने उन्हें भर्ती कर उनका उपचार किया।

गांव लौटते वक्त हादसा

जानकारी के अनुसार पाली जिले के रानी थाना क्षेत्र के दुदवर गांव निवासी ललित (30) जो बुधवार को अपनी पत्नी भावना (26) के साथ रामदेवरा दर्शन करने के लिए बाइक पर सवार होकर गए थे। गुरुवार की सुबह वापस अपने गांव जा रहे थे।

अस्पताल में भर्ती

रास्ते में रोहट थाना क्षेत्र के खारडा गांव के टोलनाके के निकट एक ट्रक की चपेट में आने से दोनों घायल हो गए। जिन्हें 108 एम्बुलेंस की सहायता से पाली के बांगड़ अस्पताल के ट्रोमा सेंटर पहुंचाया गया, जहां चिकित्सक ने दोनों को भर्ती कर उपचार किया। सूचना बाद मौके पर रोहट थाना पुलिस भी पहुंची।

यह वीडियो भी देखें

गौरतलब है कि बीते दिनों प्रयागराज महाकुंभ में स्नान एवं दर्शन कर अपने पैतृक गांव कोसेलाव जा रहे श्रद्धालुओं से भरी निजी बस देसूरी-चारभुजा नाल मार्ग में पंजाब मोड़ पर मंगलवार रात करीब 12 बजे ब्रेकफेल होकर पलट गई थी, जिसमें 33 यात्री घायल हो गए थे। एक बच्चे का हाथ व पैर टूट गया था। बस में 46 लोग सवार थे, जो अहमदाबाद से महाकुंभ गए थे। दुर्घनाग्रस्त बस से बड़ी मशक्कत के बाद घायलों को बाहर निकाल कर अस्पताल पहुंचाया गया। दर्शन के बाद वे पाली जिले में स्थित अपने पैतृक गांव कोसेलाव आ रहे थे। तभी हादसा हो गया।

Also Read
View All

अगली खबर