31 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Pali News: पाली जिले में बदल जाएगा पंचायत समितियों का नक्शा, वार्डों के स्वरूप में बदलाव की तैयारी

जिला परिषद और पंचायत समितियों के वार्डों के पुनर्गठन की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है, जिसके तहत पुनर्सीमांकन और पुनर्निर्धारण किया जाएगा। इसके लिए जिला परिषद और 9 पंचायत समितियों के वार्डों का प्रारूप प्रकाशन कर 6 जनवरी तक आपत्तियां मांगी गई हैं।

2 min read
Google source verification

पाली

image

Rakesh Mishra

Dec 31, 2025

District Council, Pali District Council, Pali Panchayat Samiti, Wards in Pali, Pali News, Rajasthan News, जिला परिषद, पाली जिला परिषद, पाली पंचायत समिति, पाली में वार्ड, पाली न्यूज, राजस्थान न्यूज

पाली शहर। फाइल फोटो- पत्रिका

पाली। जिला परिषद और पंचायत समितियों के वार्डों का पुनर्गठन किया जाएगा। इसके तहत उनका पुनर्सीमांकन और पुनर्निर्धारण भी होगा। इससे जिले में पंचायत समितियों के वार्डों की संख्या में बदलाव संभव है। वर्तमान में 179 वार्ड हैं, जिनकी संख्या बढ़ सकती है। जिला कलक्टर एलएन मंत्री ने जिला परिषद और जिले की 9 पंचायत समितियों के वार्डों का प्रारूप प्रकाशन किया।

इसके साथ ही उपखंड अधिकारियों की ओर से ग्राम पंचायतों के वार्डों का भी प्रारूप प्रकाशन किया गया है, जिन पर 6 जनवरी तक आपत्तियां आमंत्रित की गई हैं। जिले में पंचायत समिति रोहट के 19, पाली के 17, सोजत के 15, बगड़ी के 15, मारवाड़ जंक्शन के 27, देसूरी के 17, बाली के 31, रानी के 17 और सुमेरपुर के 21, इस प्रकार कुल 179 पंचायत समिति वार्ड हैं। वहीं, जिला परिषद के 33 वार्डों का प्रारूप प्रकाशन किया गया है।

वार्डों में ग्राम पंचायतों की संख्या

जिला परिषद के वार्डों में वर्तमान में शामिल ग्राम पंचायतें इस प्रकार हैं। जिला परिषद के वार्ड संख्या एक में 9 ग्राम पंचायतें शामिल हैं। इसी तरह वार्ड संख्या 2 में 11 ग्राम पंचायतें, वार्ड संख्या 3 में 12, वार्ड संख्या 4 में 8, वार्ड संख्या 5 में 8, वार्ड संख्या 6 में 8, वार्ड संख्या 7 में 10, वार्ड संख्या 8 में 7, वार्ड संख्या 9 में 8 और वार्ड संख्या 10 में 9 ग्राम पंचायतें शामिल हैं।

इसी प्रकार वार्ड संख्या 11 में 11 ग्राम पंचायतें, वार्ड संख्या 12 में 8, वार्ड संख्या 13 में 13, वार्ड संख्या 14 में 11, वार्ड संख्या 15 में 9, वार्ड संख्या 16 में 10, वार्ड संख्या 17 में 9, वार्ड संख्या 18 में 9, वार्ड संख्या 19 में 11 और वार्ड संख्या 20 में 11 ग्राम पंचायतें शामिल हैं।

वार्ड संख्या 21 में 6, वार्ड संख्या 22 में 11, वार्ड संख्या 23 में 9, वार्ड संख्या 24 में 8, वार्ड संख्या 25 में 10, वार्ड संख्या 26 में 9, वार्ड संख्या 27 में 7, वार्ड संख्या 28 में 8, वार्ड संख्या 29 में 7, वार्ड संख्या 30 में 8, वार्ड संख्या 31 में 10, वार्ड संख्या 32 में 8 और वार्ड संख्या 33 में 10 ग्राम पंचायतें शामिल हैं। इन सभी वार्डों में वर्ष 2011 की जनगणना के अनुसार कुल जनसंख्या 11 लाख 57 हजार 52 है।

ग्राम पंचायतों के वार्डों की इतनी है जनसंख्या

पंचायत समितिजनसंख्या
सुमेरपुर143533
रोहट124409
रानी स्टेशन111152
सोजत94238
मारवाड़ जंक्शन183098
देसूरी114198
बाली219181
बगड़ी64661
(जनसंख्या वर्ष 2011 की जनगणना के अनुसार)