पाली

राजस्थान: BJP नेता ने किया आत्महत्या का प्रयास, रस्सी टूटी तो बच गई जान लेकिन आई गंभीर चोट, सुसाइड अटेम्प्ट की ये वजह आई सामने

Niaz Mohammad Alias Munna Makrani: उन्होंने कमरे में फंदा बनाकर पंखे से लटककर आत्महत्या का प्रयास किया, लेकिन रस्सी टूटने से वे नीचे गिर गए और उनके सिर में गंभीर चोट आई।

2 min read
Jun 03, 2025
BJP scared of Karni Sena and Rajputs in Harda case। ANI

BJP Leader Attempt Suicide: भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के प्रदेश उपाध्यक्ष नियाज़ मोहम्मद उर्फ मुन्ना मकरानी ने जमीन विवाद से परेशान होकर आत्महत्या का प्रयास किया। रविवार को परिजनों ने उन्हें बांगड़ अस्पताल में भर्ती कराया, जहां सोमवार दोपहर को उन्होंने अस्पताल से छुट्टी ली और घर चले गए। पीड़ित की रिपोर्ट पर दर्ज किए गए परिवाद को लेकर पुलिस की जांच जारी है।

पाली के बांगड़ अस्पताल में घायल भाजपा नेता मकरानी (फोटो: पत्रिका)

शहर के कालू कॉलोनी निवासी फिरोज उर्फ गुड्डू ने कोतवाली थाने में रिपोर्ट दी कि 28 मई की रात उनके पिता नियाज़ मोहम्मद घर पर अकेले थे। परिवार के अन्य सदस्य बाहर गए थे। तभी उन्होंने कमरे में फंदा बनाकर पंखे से लटककर आत्महत्या का प्रयास किया, लेकिन रस्सी टूटने से वे नीचे गिर गए और उनके सिर में गंभीर चोट आई।

कुछ देर बाद उनका छोटा बेटा साहिल घर लौटा और उन्हें घायलावस्था में पाया। फिर उन्हें निजी अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां चिकित्सक ने उनके सिर की चोट पर टांके लगाए। प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें उसी रात छुट्टी दे दी। रविवार सुबह उन्हें अचानक खून की उल्टी हुई, जिसके बाद परिजन उन्हें 108 एम्बुलेंस से बांगड़ अस्पताल लेकर पहुंचे। जहां चिकित्सक ने उन्हें भर्ती कर उपचार किया। सोमवार दोपहर घायल मुन्ना मकरानी ने अस्पताल से छुट्टी ली और घर चले गए।

वर्षों से चल रहा जमीन विवाद, आहत होकर उठाया यह कदम

घायल भाजपा नेता मुन्ना मकरानी ने बताया कि वे काफी वर्षों से जमीन विवाद में उलझे हैं। उन्हें लगातार समझौता करने का दबाव और धमकियां मिल रही हैं। पिछले 10-15 दिनों से मानसिक तनाव बढ़ने के चलते उन्होंने यह कदम उठाया। पीड़ित रिपोर्ट पर दर्ज किए गए परिवार को लेकर पुलिस जांच शुरू कर दी है।

Updated on:
03 Jun 2025 09:26 am
Published on:
03 Jun 2025 09:25 am
Also Read
View All

अगली खबर