
मृतक पति-पत्नी और फूट-फूटकर रोते परिजन (फोटो: पत्रिका)
Kota Suicide Case: कोटा जिले के पास स्थित गांव खेड़ा रामपुर से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। यहां एक पति-पत्नी ने बीती रात अपने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि आत्महत्या की वजह ऑनलाइन गेमिंग और उसके चलते हुए भारी कर्ज बताया जा रहा है।
मृतकों की पहचान दीपक राठौर (विक्की) और उसकी पत्नी राजेश (कृष्णा) के रूप में हुई है। घटना का खुलासा तब हुआ जब सुबह परिजनों ने कमरे का दरवाजा खोलने की आवाज लगाई। दरवाजा नहीं खुलने पर अंदर से विक्की और कृष्णा की 5 साल की बेटी ने दरवाजा खोला। अंदर का नजारा देखकर सभी के होश उड़ गए — पति-पत्नी की लाशें फांसी पर लटकी मिलीं।
प्राथमिक जांच में यह बात सामने आई है कि विक्की को ऑनलाइन सट्टा और गेमिंग की लत थी, जिसके चलते उस पर 2 से 5 लाख रुपये तक का कर्ज हो गया था। तनाव के चलते उसने आत्महत्या जैसा कदम उठाया।
घटना से कुछ समय पहले कृष्णा ने अपनी बड़ी बहन को फोन कर पूरी बात बताई थी। उसने कहा था कि अब मरने के सिवा कोई रास्ता नहीं बचा है। आखिरी बार बात कल शाम को हुई थी, और उसी रात दोनों ने फांसी लगा ली।
परिजनों ने बताया कि पति-पत्नी के बीच कोई कहासुनी नहीं थी। कृष्णा के पिता सत्यनारायण और विक्की के पिता प्रेम शंकर हादसे के बाद फुट-फूटकर रोए उनका कहना है कि दोनों में अच्छे संबंध थे। विक्की को काम भी उसके ससुर ने ही दिलाया था।
सूचना मिलते ही कैथून थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को कब्जे में लेकर पीएचसी कैथून भिजवाया गया।
SI सुरेश कुमार ने बताया कि पोस्टमार्टम की प्रक्रिया जारी है। फिलहाल परिजन रिपोर्ट नहीं कराना चाहते क्योंकि उनका मानना है कि इसमें किसी की कोई गलती नहीं है।
Updated on:
02 Jun 2025 11:59 am
Published on:
02 Jun 2025 11:58 am
बड़ी खबरें
View Allकोटा
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
