Kota Student Suicide Case: कोटा मेडिकल कॉलेज के एमबीबीएस फाइनल ईयर के छात्र ने हॉस्टल के कमरे में आत्महत्या कर ली। पुलिस को बुधवार रात इसकी जानकारी मिली। पुलिस ने शव को मोर्चरी में रखवाया है। पुलिस को कमरे से सुसाइड नोट मिला है। हालांकि आत्महत्या के कारणों का फिलहाल पता नहीं चला है।
महावीर नगर थाना सीआई रमेश कविया ने बताया कि बस्सी का रहने वाला 28 साल का सुनील बैरवा कोटा मेडिकल कॉलेज में एमबीबीएस कर रहा था। वह यहां हॉस्टल तीन में रहता था। उसने कमरे में आत्महत्या कर ली। जब वह बुधवार को दिखाई नहीं दिया तो रात को उसके साथ हॉस्टल में रहने वाले छात्रों ने उसके कमरे में देखा तो वह संदिग्ध अवस्था में मिला। उन्होंने पुलिस को सूचना दी।
इसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और शव को मुर्दाघर में रखवाया। पुलिस को उसके कमरे से सुसाइड नोट मिला, जिसमें उसने लिखा कि वह माता-पिता का सपना पूरा नहीं कर पा रहा है। उसने इसके लिए उनसे माफी भी मांगी। ऐसे में अभी तक यहीं कारण माना जा रहा है लेकिन पुलिस ने जांच में सुसाइड के कारण का कोई खुलासा नहीं किया है।
Published on:
06 Mar 2025 02:45 pm