पाली

Pali Clash: प्रदर्शनकारियों और पुलिस में जबरदस्त भिड़ंत, पथराव में कई जवान घायल, लाठीचार्ज के दौरान मची अफरा-तफरी

राजस्थान के पाली जिले में चल रहे प्रदर्शन के बीच बवाल मच गया। हाईवे जाम करने के दौरान प्रदर्शनकारियों ने पथराव शुरू कर दिया, जिसमें कई पुलिसकर्मी घायल हो गए।

less than 1 minute read
Nov 07, 2025
लाठीचार्ज कर प्रदर्शनकारियों को खदेड़ती पुलिस (फोटो-पत्रिका)

पाली। जिले के बालराई क्षेत्र में शुक्रवार को प्रदर्शन के दौरान स्थिति उस समय तनावपूर्ण हो गई जब प्रदर्शनकारियों ने पुलिस पर पथराव करना शुरू दिया। जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने लाठीचार्ज कर भीड़ को तितर-बितर किया। अचानक हुए इस घटनाक्रम से मौके पर अफरा-तफरी मच गई और लोग चारों ओर भागने लगे।

जानकारी के अनुसार, राष्ट्रीय पशुपालक संघ और डीएनटी (घुमंतू, अर्ध घुमंतू एवं विमुक्त) संघर्ष समिति के सदस्य अपनी 10 सूत्रीय मांगों को लेकर कई दिनों से महापड़ाव पर बैठे थे। शुक्रवार को प्रदर्शनकारियों का एक समूह अचानक ब्यावर-पिंडवाड़ा हाईवे (NH-162) पर पहुंच गया और सड़क को जाम कर दिया। इससे यातायात पूरी तरह ठप हो गया।

ये भी पढ़ें

जयपुर के भांकरोटा में क्रूरता की हदें पार: युवक ने कुत्ते को बांधकर ट्रांसफार्मर पर फेंका, करंट से तड़प-तड़पकर मौत

पुलिस ने हाईवे कराया खाली

सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और लोगों को हटाने का प्रयास करने लगी। इसी बीच कुछ उपद्रवियों ने पुलिस पर पत्थर फेंकने शुरू कर दिए। पथराव में कई पुलिसकर्मी घायल हो गए। हालात बिगड़ते देख पुलिस ने लाठियां भांजकर प्रदर्शनकारियों को पीछे धकेला और हाईवे खाली कराया।

बातचीत से समाधान का आश्वासन

घटना के बाद पशुपालक संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालसिंह देवासी के नेतृत्व में आंदोलनकारियों और प्रशासन के बीच वार्ता शुरू की गई। अधिकारियों ने प्रदर्शनकारियों को शांत कराने की कोशिश की और उनसे बातचीत के जरिए समाधान निकालने का आश्वासन दिया।

भारी संख्या में पुलिस बल तैनात

फिलहाल स्थिति नियंत्रण में है, लेकिन इलाके में एहतियातन अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया गया है ताकि किसी भी तरह की दोबारा गड़बड़ी न हो। पुलिस प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि कानून-व्यवस्था भंग करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

ये भी पढ़ें

Sikar News: जयपुर डंपर हादसा, एक ही परिवार में चौथी मौत पर फूटा गुस्सा; आश्वासन के बाद ग्रामीणों ने हटाया जाम

Updated on:
07 Nov 2025 11:01 pm
Published on:
07 Nov 2025 07:44 pm
Also Read
View All

अगली खबर