पाली

खेत की रखवाली के दौरान किसान ने फोड़ा सूतली बम, पेट फटा, आंतें तक बाहर आ गई, हालत गंभीर

परिजनों ने बताया कि बम फटने के दौरान पास में एक कांच की बोतल पड़ी थी, जिसके फूटने के कारण कांच दिलीप के पेट में घुस गए, जिससे उसके पेट में गहरा घाव हो गया।

less than 1 minute read
Feb 21, 2025
पत्रिका फोटो

राजस्थान के पाली के सरदारसमंद रोड स्थित इन्द्रको की ढाणी में खेत की रखवाली करते किसान ने जंगली जानवरों को भगाने के लिए एक सूतली बम फोड़ा। अचानक बम उसके पेट में आकर लगा। बम फटने के दौरान पास में पड़ी एक कांच की बोतल भी फूट गई, जिसके कांच उसके पेट में घुस गए।

किसान के पेट में गहरा घाव हो गया। परिजन उसे गंभीर हालत में उसे बांगड़ अस्पताल लाए। जहां प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सक ने उसे जोधपुर रेफर कर दिया। परिजन ने बताया कि सरदारसमंद रोड स्थित इन्द्रको की ढाणी निवासी दिलीप (25) पुत्र लक्ष्मणराम जो खेत में रखवाली करने गया था। जहां उसने नीलगाय और अन्य जंगली जानवरों को भागने के लिए सूतली बम फोड़ा। अचानक बम उसके पेट पर आकर लगा।

पेट में गहरा घाव

परिजनों ने बताया कि बम फटने के दौरान पास में एक कांच की बोतल पड़ी थी, जिसके फूटने के कारण कांच दिलीप के पेट में घुस गए। जिससे उसके पेट में गहरा घाव हो गया और आंतें व अमाशय बाहर आ गया। गंभीर हालत में उसे बांगड़ अस्पताल लाए। जहां हालत गंभीर होने पर उसे जोधपुर रेफर कर दिया।

Also Read
View All

अगली खबर