पाली

मारवाड़ जंक्शन पर पेट्रोल से भरी मालगाड़ी के वैगन में लगी आग, जान की परवाह किए बिना इन बहादुरों ने पाया काबू, देखें VIDEO

Rajasthan News: मारवाड़ जंक्शन पर खड़ी मालगाड़ी के वैगन में आग की सूचना से स्टेशन पर हड़कंप मच गया। रेलवे कर्मचारियों और टैक्सी चालकों की तत्परता से बुझी आग। बड़ा हादसा टला।

less than 1 minute read
Jul 26, 2024

Rajasthan News: पाली के मारवाड़ जंक्शन से इस वक्त बड़ी खबर आ रही है। यहां रेलवे स्टेशन पर खड़ी मालगाड़ी के वैगन में अज्ञात कारणों से आग लग गई। वैगन में पेट्रोल भरा हुआ था। हालांकि रेलवे कर्मचारियों और टैक्सी चालकों की तत्परता से आग पर काबू पा लिया गया। वरना एक बड़ा हादसा हो जाता। वहीं घटना की जानकारी मिलने पर रेलवे स्टेशन पर हड़कंप मच गया।

बड़ा हादसा टला

बता दें कि पाली के मारवाड़ जंक्शन पर एक मालगाड़ी खड़ी थी, जिसके वैगन में पेट्रोल भरा था। अज्ञात कारणों से मालगाड़ी के एक वैगन में आग लग गई। वहीं वैगन से धुंआ निकलते देख कैंटीन में काम रहे वैंडर मुकेश माली ने सबसे पहले सभी को इसकी सूचना दी। इसके बाद टैक्सी चालक इमरान खान मेव उर्फ भूरा अपनी जान की परवाह ना करते हुए सबसे पहले वैगन के ऊपर चढ़ गया। वहीं इसके साथ रमेश सरगरा ने तत्काल ही आग बुझाने वाले उपकरण इमरान को सौंपे।

वहीं सूचना मिलने पर स्टेशन मास्टर कुलदीप शर्मा भी मौके पर पहुंचे। वे भी अग्निशमन यंत्र लेकर वैगन के ऊपर चढ़ गए। दोनों ने काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। वहीं एहतियातन मालगाड़ी से वैगन को अलग कर दिया गया। वहीं आग बुझने के बाद सभी ने राहत की सांस ली। सभी की तत्परता के चलते बड़ा हादसा टल गया।

Also Read
View All

अगली खबर