राजस्थान के इस शहर में हुआ भीषण अग्निकांड, 20 दमकलों से पाया गया आग पर काबू
जोधपुर। शहर के भदवासिया स्थित कबाड़ के गोदाम में रविवार देर रात बड़ी आग लग गई। जहां आग लगी उसके आसपास कबाड़ के 20 बड़े गोदाम थे। वहीं पास में ही एक पेट्रोल पंप भी है। आग की सूचना मिलने पर पुलिस और दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंची। करीब 20 दमकल की गाड़ियों ने काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया। अभी तक आग के कारणों का पता नहीं चल पाया है।