मौसम विभाग ने श्रीगंगानगर, बीकानेर, जोधपुर, पाली, नागौर, अजमेर जिले और आसपास के क्षेत्रों में हल्की से मध्यम बारिश और कहीं-कहीं भारी बारिश का अलर्ट जारी किया।
राजस्थान के कई जिलों में बारिश अब कहर बनकर टूट रही है। मौसम विभाग ने सोमवार को 11 जिलों में अति भारी बारिश का ऑरेंज और 7 जिलों में अत्यधिक भारी बारिश का रेड अलर्ट जारी कर रखा है। कोटा में भारी बारिश के चलते हाल बेहाल हो चुका है। इस बीच मौसम विभाग ने आगामी दो घंटों के भीतर कई जिलों में भारी बारिश की चेतावनी जारी की है।
मौसम विभाग के अनुसार श्रीगंगानगर, बीकानेर, जोधपुर, पाली, नागौर, अजमेर जिले और आसपास के क्षेत्रों में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है। इस दौरान एक-दो दौर भारी बारिश का भी चल सकता है। इस दौरान 30 से 50 किलोमीटर की रफ्तार से तेज हवा चल सकती है। विभाग ने इन जिलों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है।
वहीं जयपुर, जयपुर शहर, दौसा, अलवर, भरतपुर, धौलपुर, करौली, सवाईमाधोपुर, टोंक, बूंदी, बारां, कोटा, झालावाड़, झुंझुनूं, हनुमानगढ़, चूरू, सीकर, भीलवाड़ा और बाड़मेर में हल्की से मध्यम बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। इस दौरान हवा की रफ्तार 20 से 30 किलोमीटर प्रति घंटा तक रह सकती है।
मौसम विभाग की ओर से पाली में सोमवार व मंगलवार को बरसात का रेड अलर्ट जारी किया है। जिले में अति भारी बरसात, मेघ गर्जन व वज्रपात की संभावना है। जिले में 16 जुलाई को भी अति भारी बरसात, वज्रपात व मेघ गर्जन का ऑरेंज अलर्ट है।
पाली में रविवार दोपहर दो बजे अचानक आसमान में काली घटाओं ने डेरा डालना शुरू किया और चंद मिनटों में ही अंधेरा छा गया। बड़ी-बड़ी बूंदों के साथ झमाझम बरसात का दौर शुरू हुआ, जो पन्द्रह-बीस मिनट बाद थम गया। इसके महज दस मिनट बाद ही तेज हवाओं के साथ फिर इतना अंधेरा छा गया कि वाहन चालकों को लाइटें ऑन करनी पड़ी।
यह वीडियो भी देखें
इसके साथ ही तूफानी बरसात का दौर शुरू हुआ। सिंचाई विभाग के अनुसार पाली में 4 इंच पानी बरस गया। जिले के रोहट, देसूरी, मारवाड़ जंक्शन में भी तेज बरसात हुई। देसूरी में पौने तीन इंच और रोहट में दो इंच पानी बरसा। उधर, बाली, सोजत, सुमेरपुर, रानी में शाम पांच बजे तक बरसात दर्ज नहीं की गई। बरसात का दौर रात में भी जारी रहा।