पाली

Good News: राजस्थान के इतने जिलों को मिली बड़ी सौगात, महाकाल के दर्शन हुए आसान, चलेगी नई ट्रेन

उत्तर-पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी शशि किरण ने बताया कि गाड़ी संख्या 07615, काचीगुडा-भगत की कोठी (जोधपुर) उद्घाटन स्पेशल रेलसेवा शनिवार को रवाना होकर सोमवार सुबह 11.30 बजे भगत की कोठी पहुंचेगी।

less than 1 minute read
Jul 19, 2025
File Picture: Patrika

पालीवासी उज्जैन में विराजे महाकाल के दर्शन करने अब सीधे रेल से जा सकेंगे। रेलवे की ओर से भगत की कोठी जोधपुर से हैदराबाद तेलंगाना के काचीगुड़ा के लिए रेल सेवा शुरू की है। जो पाली होकर अजमेर व भीलवाड़ा होते हुए जाएगी। इस रेल सेवा का उद्घाटन शनिवार को काचीगुड़ा स्टेशन से किया जाएगा। भगत की कोठी से रेल सेवा 21 जुलाई से शुरू होगी।

उत्तर-पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी शशि किरण ने बताया कि गाड़ी संख्या 07615, काचीगुडा-भगत की कोठी (जोधपुर) उद्घाटन स्पेशल रेलसेवा शनिवार को काचीगुडा से शाम 5.30 बजे रवाना होकर सोमवार सुबह 11.30 बजे भगत की कोठी पहुंचेगी। इसी प्रकार गाड़ी संख्या 07616, भगत की कोठी (जोधपुर)-काचीगुडा उद्घाटन स्पेशल रेलसेवा 21 जुलाई को भगत की कोठी से रात 10.30 बजे रवाना होगी।

इन स्टेशनों पर ठहराव

उद्घाटन स्पेशल रेलसेवा निजामाबाद, नांदेड, पूर्ना, हिंगोली, वाशिम, अकोला, मलकापुर, खण्डवा, ईटारसी, नर्मदापुरम, रानी कमलापति, संत हिरदाराम नगर, सैहोर, मक्षी, उज्जैन (वाया भतेहाबाद चन्द्रावतीगंज), रतलाम, जावरा, मंदसौर, नीमच, चित्तौडगढ, भीलवाडा, बिजयनगर, नसीराबाद, अजमेर, ब्यावर, सोजत रोड, मारवाड व पाली मारवाड स्टेशनों पर रुकेगी। इसके बाद नियमित गाडी संख्या 17605/17606, काचीगुडा-भगत की कोठी (जोधपुर)- काचीगुडा प्रतिदिन संचालित होगी।

यह वीडियो भी देखें

यह रहेगा समय

गाड़ी संख्या 17605, काचीगुडा-भगत की कोठी (जोधपुर) प्रतिदिन 20 जुलाई से काचीगुडा से रात 11.50 बजे रवाना होकर तीसरे दिन रात 8 बजे भगत की कोठी पहुंचेगी। इसी प्रकार गाड़ी संख्या 17606, भगत की कोठी (जोधपुर)-काचीगुडा प्रतिदिन रेलसेवा 22 जुलाई से रोजाना भगत की कोठी से रात 10.30 बजे रवाना होकर तीसरे दिन दोपहर 3.40 बजे काचीगुडा पहुंचेगी।

Also Read
View All

अगली खबर