पाली

पाली में 6 व 7 को महारास का मचेगा धमाल, शहरवासी आतुर

शहर के होटल सिद्धार्थ में होगा राजस्थान पत्रिका विमल महारास डांडिया उत्सव

less than 1 minute read
Oct 04, 2024
पाली में पत्रिका डांडिया महोत्सव का फाइल फोटो

राजस्थान पत्रिका विमल महारास डांडिया उत्सव का धमाल मचने में एक दिन शेष रह गया है। पाली शहर के होटल सिद्धार्थ में राजस्थान पत्रिका विमल महारास डांडिया उत्सव पाॅवर्ड बाय बालाजी प्राइम बिल्डर्स एण्ड डवलपर्स के डांडिया उत्सव में 6 व 7 अक्टूबर की शाम पूरे शहर के साथ आस-पास के ग्रामीण भी डांडिया खनकाकर माता के दरबार में हाजिरी लगाएंगे। इस महारास के पास लेने के लिए शहरवासियों में आतुरता है। राजस्थान पत्रिका कार्यालय के साथ अन्य पास वितरण स्थलों पर शुक्रवार को बड़ी संख्या में लोग पहुंचे।

उधर, शहर के इस सबसे बड़े डांडिया उत्सव में युवाओं से लेकर बुजुर्ग तक उत्साहित है। महारास में हर आयु वर्ग के लोग राजस्थानी के साथ गुजराती परम्परागत परिधान पहनकर डांडिया खनकाएंगे। इसे लेकर कई युवक-युवतियों ने कॉरियोग्राफरों से प्रशिक्षण प्रापत किया है।

शानदार नृत्य पर मिलेंगे पुरस्कार

महारास डांडिया उत्सव में पुरस्कारों की बरसात होगी। महारास में सबसे बेहतर नृत्य करने वालों का उपहार देकर हौसला बढ़ाया जाएगा। वहीं श्रेष्ठ पुरुष, श्रेष्ठ महिला, श्रेष्ठ कपल के साथ अन्य कई तरह के पुरस्कार महोत्सव में दिए जाएंगे। महोत्सव फंकी फ्रेश डांस एकेडमी की ओर से गरबा नृत्य की प्रस्तुती दी जाएगी।इनका रहेगा सहयोग

बालाजी प्राइम बिल्डर्स

-होटल सिद्धार्थ

-देवड़ा हुंडई

-विधि एग्रीटेक

-वर्धमान ऑटोमोबाइल

-रामावत टेंट हाउस

-ऐश्वर्या कॉलेज

-एलआरवी ग्रुप

-भगवती कलेक्शन

-एमआर फिल्म्स

-श्री बाबा रामदेव डीजे

-एसएमएस लाइव टेलीकास्ट

-फंकी फ्रेश डांस एकेडमी

एंट्री टिकिट यहां से ले सकते हैं

-राजस्थान पत्रिका कार्यालय-147, गांधी नगर, मण्डिया रोड पाली

-जनता बुक स्टॉल, बांगड़ कॉलेज के सामने, पाली

-पिकासो गिफ्ट्स, सूरज पोल चौराहा, पाली

-खेड़ा ब्यूटी सलेक्शन, सोमनाथ मन्दिर के पास, पाली

-काके दी हट्टी, हाउसिंग बोर्ड रोड, पाली

-वर्धमान ऑटोमोबाईल्स, सर्किट हाउस रोड, पाली

-गणेशम एड एजेन्सी, व्यास सर्किल, पाली

-फ्रेश बाईट रेस्टोरेन्ट, गांधी मूर्ति सर्किल, पाली

Published on:
04 Oct 2024 07:08 pm
Also Read
View All

अगली खबर