पाली

Pali Crime: विवाहिता खुशबू की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत, पुलिस ने दर्ज की जीरो नम्बर FIR

परिजनों का आरोप है कि खुशबू की मौत होने के बाद ससुराल वालों ने बिना पुलिस को सूचना दिए ही शव को डोली राजगुरू लाकर एक दो-जनों को बुलाकर अंतिम संस्कार कर दिया।

less than 1 minute read
Jun 21, 2025
पुलिस जीप- फाइल फोटो

राजस्थान के रोहट क्षेत्र की धरमधारी की एक विवाहित की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत के मामले रोहट थाने में जीरो नम्बर एफआइआर दर्ज कर रावतसर भेजी गई। पुलिस ने बताया कि धरमधारी निवासी लक्ष्मणसिंह राजपुरोहित ने सौंपी रिपोर्ट में बताया कि चचेरी बहन खुशबू राजपुरोहित का विवाह करीब एक वर्ष पहले डोली राजगुरू बालोतरा निवासी नारायण सिंह के साथ हुआ था।

हत्या की आशंका

खुशबू व उसका पति दोनों रावतसर हनुमानगढ़ में रहते थे। वहां पर खुशबू की मौत होने के बाद ससुराल वालों ने बिना पुलिस को सूचना दिए ही शव को डोली राजगुरू लाकर एक दो-जनों को बुलाकर अंतिम संस्कार कर दिया। अब सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल हो रहे, जिसमें लग रहा कि खुशबू के साथ मारपीट कर उसकी हत्या की गई। रिपोर्ट के आधार पर रोहट पुलिस ने जीरो नम्बर एफआइआर दर्ज कर रावतसर पुलिस को भेजी।

यह वीडियो भी देखें

दम्पती पर प्राणघातक हमला

वहीं दूसरी तरफ सोजत थाना क्षेत्र के बिलावास ग्राम स्थित बेरा ढीमड़ा पर रात्रि में अपने घर की छत पर सो रहे दम्पती पर अज्ञात लोगों ने लाठियों से प्राणघातक हमला कर उन्हें घायल कर दिया। घटना के बाद हमलावर मौके से फरार हो गए। हमले में घायल दम्पती को सोजत अस्पताल भर्ती करवाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद हायर सेंटर रेफर किया गया हैं।

सब इंस्पेक्टर घेवरराम डांगी ने बताया कि बेरा ढीमड़ा बिलावास निवासी अमराराम चोयल व उनकी पत्नी पपलीदेवी चोयल अपने घर में सो रहे थे। इस दौरान देर रात अज्ञात हमलावरों ने लाठियों से हमला कर दोनों को घायल कर दिया। पुलिस ने अमराराम की रिपोर्ट पर अज्ञात हमलावरों के विरुद्ध मामला दर्जकर जांच शुरू की है।

Also Read
View All

अगली खबर