पाली

Pali News: मकर संक्रांति की खुशियां मातम में बदली, पतंग उड़ाते समय करंट से किशोर की मौत

मकर संक्रांति पर्व पर पतंग उड़ाने के दौरान सुमेरपुर क्षेत्र के कोलीवाडा गांव में एक दर्दनाक हादसा हो गया। गांव से गुजर रही हाईटेंशन विद्युत लाइन की चपेट में आने से एक किशोर की मौत हो गई।

less than 1 minute read
Jan 14, 2026
फोटो पत्रिका नेटवर्क

पाली। मकर संक्रांति पर्व पर पतंग उड़ाने के दौरान सुमेरपुर क्षेत्र के कोलीवाडा गांव में एक दर्दनाक हादसा हो गया। गांव से गुजर रही हाईटेंशन विद्युत लाइन की चपेट में आने से एक किशोर की मौत हो गई, जिससे पूरे गांव में शोक की लहर दौड़ गई।

सुमेरपुर थाना अधिकारी रविंद्र सिंह खींची ने बताया कि कोलीवाडा निवासी ध्रुव कुमार (14) पुत्र बाबूलाल मेघवाल बुधवार को पतंग उड़ा रहा था। इसी दौरान उसकी पतंग की डोर ऊपर से गुजर रही 11 केवी बिजली लाइन से टकरा गई।

ये भी पढ़ें

सीकर में भीषण हादसा; कार और ट्रक की भिड़ंत, 6 महिलाओं की मौत, दाह संस्कार में शामिल होकर लौट रहा था परिवार

तेज करंट की चपेट में आया

जैसे ही ध्रुव ने डोर खींचने की कोशिश की, वह तेज करंट की चपेट में आ गया। करंट लगते ही किशोर गंभीर रूप से झुलस गया और मौके पर ही गिर पड़ा। परिजन उसे सुमेरपुर अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

परिवार में मचा कोहराम

बेटे की मौत की खबर सुनते ही परिवार में कोहराम मच गया। मां-बाप सदमे में हैं और परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है।

ये भी पढ़ें

Jhalawar Suicide Case: नगर परिषद के 40 लाख रुपए के बिल पास नहीं होने से परेशान ठेकेदार ने होटल में रूम लेकर उठाया खौफनाक कदम

Published on:
14 Jan 2026 06:58 pm
Also Read
View All

अगली खबर