पाली

Rajasthan news: सुंदरकांड के दौरान किया था जानलेवा हमला, अब सर्व समाज ने दी पाली बंद की चेतावनी

पाली निवासी ओमदत्त दवे पर प्राणघातक हमले के विरोध में सर्व समाज के लोगों ने कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा।

less than 1 minute read
Nov 19, 2024

Pali News: पाली शहर के औद्योगिक थाना क्षेत्र स्थित एक प्लॉट पर सुंदरकांड पाठ करते पंडित ओमदत्त दवे पर सुरेंद्रसिंह राजपूत ने साथियों के साथ मिलकर हमला कर दिया था। इससे ओमदत्त दवे गंभीर घायल हो गए थे। इस मामले में मुख्य अभियुक्त की गिरफ्तारी नहीं हुई है। इसे लेकर सर्व समाज के लोगों ने कलक्ट्रेट के बाहर प्रदर्शन किया। मुख्य आरोपी की मंगलवार तक गिरफ्तारी नहीं होने पर बुधवार को पाली बंद का अल्टीमेटम दिया गया।

पाली शहर निवासी ओमदत्त दवे पर प्राणघातक हमला करने के विरोध में सर्व समाज के लोग श्रीमाली ब्राह्मण समाज अध्यक्ष पीएम जोशी के नेतृत्व में व्यास सर्कल पर एकत्रित हुए। वहां से पुलिस प्रशासन की ओर से कार्रवाई नहीं करने के नारे लगाते हुए कलक्ट्रेट के बाहर पहुंचे। जिला कलक्टर को ज्ञापन देकर मुख्य अभियुक्त को गिरतार करने की मांग की।

यह की गई मांगें

  • पं. ओमदत्त दवे को आर्थिक सहायता दिलवाई जाए।
  • मुख्य अभियुक्त सुरेन्द्रसिंह को गिरतार किया जाए।
  • पीड़ित ओमदत्त को सुरक्षा प्रदान की जाए।

बंद से पहले करेंगे आग्रह

सर्व समाजबंधुओं ने बताया कि मुखय अभियुक्त के गिरतार नहीं होने पर मंगलवार शाम को समाजबंधु सूरजपोल पर एकत्रित होंगे। वहां से बाजार में हर दुकान पर जाकर व्यापारियों से न्याय के लिए बुधवार को प्रतिष्ठान बंद रखने का आग्रह करेंगे। पाली शहर में बुधवार को बंद रखा जाएगा।

यह था मामला

शहर के राजनगर में 13 नवंबर को पं. ओमदत्त दवे अपने प्लॉट पर पंडितों के साथ सुंदरकांड का पाठ कर रहे थे। उसी समय सुरेंद्रसिंह राजपूत ने अपने साथियों के साथ मिलकर हमला कर दिया था। इससे ओमदत्त दवे गंभीर घायल हो गए थे।

Also Read
View All

अगली खबर