पाली

Pali News: पीएम मोदी को भाया पाली का गुलाब हलवा, चखा

पीएम मोदी ने बेंगलूरु निवासी राज्यसभा सांसद लहरसिंह सिरोया के साथ उनकी बेटी पाली निवासी आशा गांधी, दामाद महेन्द्र गांधी, आशा की बहू कीर्ति गांधी व पुत्र कुणाल गांधी के साथ 40 मिनट तक चर्चा की।

2 min read
Jul 17, 2025
राज्यसभा सांसद के साथ पाली के गांधी परिवार से चर्चा करते पीएम मोदी। फोटो- पत्रिका

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा कि पाली का गुलाब हलवा अपने आप में खास है। मैं यह खाऊंगा तो मेरा वजन नहीं बढ़ जाएगा। पाली का गुलाब हलवा व पिस्ता लॉज भेंट करने पर वे बोले पाली के लोग मिठाई के शौकीन हैं। प्रधानमंत्री निवास में यह बात पीएम मोदी ने पाली के गांधी परिवार के सदस्यों से कही।

पीएम मोदी ने बेंगलूरु निवासी राज्यसभा सांसद लहरसिंह सिरोया के साथ उनकी बेटी पाली निवासी आशा गांधी, दामाद महेन्द्र गांधी, आशा की बहू कीर्ति गांधी व पुत्र कुणाल गांधी के साथ 40 मिनट तक बातचीत की। उन्होंने कीर्ति से उनकी ओर से महिलाओं की माहवारी, गर्भवस्था व उसके बाद उपयोग होने वाले इको फैंडली प्रोडक्ट की जानकारी लेते हुए उनको बढ़ावा देने को कहा, जिससे प्लास्टिक वाले प्रोडक्ट का उपयोग कम हो। पीएम ने कहा कि इको फ्रैंडली प्रोडक्ट से पर्यावरण संरक्षण होगा।

ये भी पढ़ें

Rajasthan: जयपुर में बोले शाह- ‘पेपर लीक पर SIT का गठन कर अच्छा काम किया…’, ऑपरेशन सिंदूर पर दिया बड़ा बयान

पाली व अहमदाबाद का नाता

पीएम ने आशा से कहा कि पाली-अहमदाबाद का पुराना नाता है। जब में कार्यकर्ता के रूप में कार्य करता था और जब गुजरात में था तो राजस्थान हॉस्पिटल जाता था। वहां पाली से कई लोग उपचार के लिए आते थे। पाली से अहमदाबाद का व्यापारिक व सामाजिक संबंध है। उन्होंने आशा की ओर से पौधे लगाने के छांव प्रोजेक्ट के बारे में पूछकर उससे अधिकतम लोगों को जोड़ने व एक पेड़ मां के नाम…अभियान को भी आगे बढ़ाने को कहा।

यह वीडियो भी देखें

शक्ति का करना चाहिए संचार

मोदी से कुणाल ने पूछा कि आप किससे इंस्पायर है। इस पर मोदी बोले मैं हर भारतीय से इंस्पायर हूं। जब में देश में घूमा तो लोगों को मेहनत करते देखा। उनकी प्रेरणा से आज भी कार्य कर रहा हूं। स्वामी विवेकानंद से प्रेरित हूं। शक्ति व क्षमता होने पर उन्होंने कहा कि उसका संचार कर देना चाहिए। उसे स्वयं पर हावी नहीं होने देना चाहिए।

ये भी पढ़ें

Rajasthan: आमजन का काट रहे बिजली कनेक्शन, 33 विधायक-मंत्री पर मेहरबान, ‘आम’ और ‘खास’ में अंतर क्यों?

Also Read
View All

अगली खबर