पाली

Rajasthan Accident: गूगल मैप से रास्ता भटके, हादसे में इकलौते पुत्र की मौत; जिस घर में शहनाई बजनी थी वहां छा गया मातम

राहुल सिंह शेखावत अपने विवाह से पहले जयपुर से जसोल जा रहा था। तभी गेलावास के निकट कार हादसे में उसकी मौत हो गई।

2 min read
Aug 26, 2025
Photo- Patrika

रोहट (पाली)। जैतपुर थाना क्षेत्र के गेलावास के निकट एक कार अनियिन्त्रत होकर सड़क किनारे पिलर से टकरा गई। जिससे कार सवार व्यक्ति की मौत हो गई। वहीं दूसरा युवक गंभीर घायल हो गया। पुलिस ने बताया कि अमरपुरा वैशालीनगर जयपुर निवासी राहुल सिंह व उसका साथ अमरपुरा वैशालीनगर जयपुर निवासी राहुल देवासी दोनों कार से जयपुर से जसोल माता दर्शन करने गूगल मैप के सहारे जा रहे थे।

सोमवार अल सुबह गूगल मैप से रास्ता भटक गए व गेलावास के निकट मोड़ में कार अनियिन्त्रत होकर सड़क के किनारे पिलर से टकरा गई। हादसे में कार सवार दोनों युवक गंभीर घायल हो गए।

ये भी पढ़ें

मासूम बेटी के साथ पेट्रोल डालकर जिंदा जलने वाली मां का मिला सुसाइड नोट, सामने आई चौंकाने वाली वजह

रोहट जैतपुर थाना क्षेत्र के गेलावास के निकट हादसे के बाद मौके पर क्षतिग्रस्त कार। Photo- Patrika

सूचना पर जैतपुर थानाधिकारी राजेन्द्र सिंह, एएसआई सत्यनारायण सिंह ने पहुंचकर दोनों युवकों को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र रोहट पहुंचाया। जहां चिकित्सकों ने राहुल सिंह को मृत घोषित कर दिया।

वहीं राहुल देवासी का सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में प्राथमिक उपचार किया। हादसे की सूचना पर जयपुर से परिजन रोहट पहुंचे जहां जैतपुर पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंपा।

खुशी वाले घर में छाया मातम

जयपुर निवासी राहुल सिंह शेखावत अपने पिता का इकलौता पुत्र था व जल्द ही राहुल सिंह का विवाह था। विवाह से पहले जसोल धाम में दर्शन कर आर्शीवाद लेने जयपुर से जसोल जा रहा था।

तभी गेलावास के निकट कार हादसे में राहुल की मौत हो गई। जिस घर में शहनाई बजनी थी। उस घर में मातम छा गया। हादसे के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया।

ये भी पढ़ें

‘शेर और बकरी को एक हेलीकॉप्टर में बैठा दिया’, डोटासरा ने कसा तंज; बोले- किरोड़ी ने दिल्ली में की बेढम की शिकायत

Published on:
26 Aug 2025 02:24 pm
Also Read
View All

अगली खबर