पाली

राजस्थान में गुरु-शिष्य का रिश्ता हुआ शर्मसार, 12वीं की छात्रा से शिक्षक ने किया अश्लील वीडियो चैट

घटना को लेकर दिए धरने के बाद शिक्षक को विद्यालय से हटाकर सीबीइइओ सोजत कार्यालय में लगाया है। अग्रिम कार्रवाई के लिए उच्चाधिकारियों को रिपोर्ट भेजी है।

less than 1 minute read
Nov 09, 2024

Pali News: सोजत क्षेत्र के बिलावास ग्राम स्थित सुंदरनाथ डूंगरनाथ राउमावि के शिक्षक द्वारा कक्षा बारहवीं की छात्रा से आपत्तिजनक वीडियो चैट करने के विरोध में ग्रामीणों ने विद्यालय के बाहर धरना प्रदर्शन कर रोष व्यक्त कर दोषी शिक्षक के विरुद्ध कार्रवाई की मांग की। ग्रामीणों ने बालक बालिकाओं के साथ धरना प्रदर्शन कर शिक्षक को हटाने की मांग की है। बताया जाता है कि शिक्षक ने कक्षा बारहवीं की छात्रा के मोबाइल पर आपत्तिजनक वीडियो चैट करने की हरकत की।

इससे क्रोधित होकर ग्रामीणों व विद्यार्थियों ने धरना देकर नाराजगी जताई। पाली में हुई इस घटना को लेकर सरपंच डिम्पल सीरवी, ओमप्रकाश, हेमाराम, जेठाराम, श्रवण, बसंत सैन, बाबुलाल, दलपत, भुंडाराम, हीरालाल, केवलचंद जांगिड़, नारायणलाल, मूलचंद सैन, मनोहर, भीकाराम चौधरी, बंशीलाल, भेरदास सहित ग्रामीणों ने धरना देकर विरोध जताया। सूचना पर थानाधिकारी गोपालसिंह शेखावत मौके पर पहुंचे। जहां एसीबीइओ प्रथम जयदेव शर्मा, जयकरणसिंह प्रिंसिपल रेपड़ावास, धीनावास प्रधानाचार्य सुनीता सांदु समेत अधिकारी पहुंचे तथा ग्रामीणों से बात कर दोषी शिक्षक के विरुद्ध कार्रवाई का आश्वासन देकर धरना समाप्त करवाया।

घटना को लेकर दिए धरने के बाद शिक्षक को विद्यालय से हटाकर सीबीइइओ सोजत कार्यालय में लगाया है। अग्रिम कार्रवाई के लिए उच्चाधिकारियों को रिपोर्ट भेजी है। ग्रामीणों ने अधिकारियों को एक अन्य भी ज्ञापन देकर विद्यालय के संपूर्ण स्टाफ का तबादला करवाने की मांग की।

Also Read
View All

अगली खबर