5 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Anita Murder: गुलामुद्दीन ने अनिता को पिलाया था नशीला शर्बत, फोटो-वीडियो से करने वाला था ब्लैकमेल, ये है खौफनाक रात की कहानी

Anita Choudhary Murder: पुलिस ने बताया कि देर शाम या रात को गुलामुद्दीन ने अनिता को नशीला शर्बत पिलाया था अथवा नशे की डोज दी थी, जिससे अनिता बेहोश हो गई थी।

2 min read
Google source verification
Anita Choudhary Murder

Anita Murder Case: सरदारपुरा बी रोड पर ब्यूटी पार्लर संचालक अनिता चौधरी और ड्राई क्लिनिंग की दुकान संचालक गुलामुद्दीन बरसों से एक-दूसरे को जानते थे। अनिता को सोने के जेवर पहनने का शौक था। जुए-सट्टे की लत और मकान खरीदने से गुलामुद्दीन पर लाखों रुपए का कर्जा था। रिमाण्ड पर चल रही उसकी पत्नी आबेदा परवीन और मुम्बई से पकड़े जाने के बाद गुलामुद्दीन से अब तक की पूछताछ सामने आया कि गुलामुद्दीन ने अनिता से जेवर लूटने की साजिश रची थी।

उसने अनिता को मिलने के लिए 27 अक्टूबर को गंगाणा में अपने घर बुलाया था। वह रात वहीं रूकने वाली थी। इसलिए वह कपड़े साथ लेकर गई थी। साजिश के तहत गुलामुद्दीन ने पत्नी आबेदा व तीनों बेटियों को पत्नी की बहन के घर भेज दिया था। ऑटो रिक्शा से अनिता गंगाणा पहुंची थी, जहां एक रिसोर्ट के पास गुलामुद्दीन मोपेड लेकर उसे लेने गया था। जोधपुर पुलिस ने बताया कि घर लाने के बाद संभवत: देर शाम या रात को गुलामुद्दीन ने अनिता को नशीला शर्बत पिलाया था अथवा नशे की डोज दी थी, जिससे अनिता बेहोश हो गई थी।

यह भी पढ़ें- Jodhpur Anita Murder: CM भजनलाल तक पहुंचा अनिता हत्याकांड का मामला, 6 टुकड़ों में कटी हुई मिली थी लाश

उसने अनिता से सोने का मंगलसूत्र व तीन अंगूठियां लूट ली थी। काफी देर तक होश नहीं आने से गुलामुद्दीन के हाथ पांव फूल गए थे। उसने धारदार या घातक हथियार से महिला के ललाट पर वार भी किया था। जिससे उसकी मौत हो गई थी। इसके बाद अनिता के शव के 6 टुकड़े भी किए गए थे।

यह भी पढ़ें- Anita Murder Case: अनिता मर्डर केस में सामने आया CCTV फुटेज, सलवार सूट और घाघरा चुन्नी में उलझी पुलिस, यहां देखें

पुलिस का कहना है कि गुलामुद्दीन वीडियो फोटो लेकर अनिता को ब्लैकमेल करने की फिराक में था। हत्या में शामिल अन्य की भूमिका का पता लगाया जा रहा है।

यह भी पढ़ें- प्रेमी के साथ लिव-इन में रहने लगी पत्नी, फिर गुस्साए पति ने रची ऐसी खौफनाक साजिश