
Anita Murder Case: सरदारपुरा बी रोड पर ब्यूटी पार्लर संचालक अनिता चौधरी और ड्राई क्लिनिंग की दुकान संचालक गुलामुद्दीन बरसों से एक-दूसरे को जानते थे। अनिता को सोने के जेवर पहनने का शौक था। जुए-सट्टे की लत और मकान खरीदने से गुलामुद्दीन पर लाखों रुपए का कर्जा था। रिमाण्ड पर चल रही उसकी पत्नी आबेदा परवीन और मुम्बई से पकड़े जाने के बाद गुलामुद्दीन से अब तक की पूछताछ सामने आया कि गुलामुद्दीन ने अनिता से जेवर लूटने की साजिश रची थी।
उसने अनिता को मिलने के लिए 27 अक्टूबर को गंगाणा में अपने घर बुलाया था। वह रात वहीं रूकने वाली थी। इसलिए वह कपड़े साथ लेकर गई थी। साजिश के तहत गुलामुद्दीन ने पत्नी आबेदा व तीनों बेटियों को पत्नी की बहन के घर भेज दिया था। ऑटो रिक्शा से अनिता गंगाणा पहुंची थी, जहां एक रिसोर्ट के पास गुलामुद्दीन मोपेड लेकर उसे लेने गया था। जोधपुर पुलिस ने बताया कि घर लाने के बाद संभवत: देर शाम या रात को गुलामुद्दीन ने अनिता को नशीला शर्बत पिलाया था अथवा नशे की डोज दी थी, जिससे अनिता बेहोश हो गई थी।
उसने अनिता से सोने का मंगलसूत्र व तीन अंगूठियां लूट ली थी। काफी देर तक होश नहीं आने से गुलामुद्दीन के हाथ पांव फूल गए थे। उसने धारदार या घातक हथियार से महिला के ललाट पर वार भी किया था। जिससे उसकी मौत हो गई थी। इसके बाद अनिता के शव के 6 टुकड़े भी किए गए थे।
पुलिस का कहना है कि गुलामुद्दीन वीडियो फोटो लेकर अनिता को ब्लैकमेल करने की फिराक में था। हत्या में शामिल अन्य की भूमिका का पता लगाया जा रहा है।
Updated on:
09 Nov 2024 08:25 am
Published on:
09 Nov 2024 07:41 am
बड़ी खबरें
View Allजोधपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
