Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

प्रेमी के साथ लिव-इन में रहने लगी पत्नी, फिर गुस्साए पति ने रची ऐसी खौफनाक साजिश

Rajasthan Crime News: भगवानाराम की शादी 13 साल पूर्व सुवालिया नृसिंहपुर निवासी भगवती के साथ हुई थी। भगवानाराम की पत्नी भगवती गत 13 अगस्त को उमाराम पुत्र छोगाराम जाट निवासी कलाउ के साथ चली गई।

2 min read
Google source verification
Jodhpur Crime News

Jodhpur Crime News: अपने पति को छोड़कर दूसरे के साथ लिव इन रिलेशनशिप में रहने गई पत्नी से नाराज पति ने पत्नी के प्रेमी की नाक व होंठ काट दिया। वारदात के बाद महिला ने अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ मामला दर्ज करवाया, लेकिन जब पुलिस ने मामले की जांच की तो नाक काटने वाला महिला का ही पति ही निकला, जिसने अन्य दो व्यक्तियों के साथ मिलकर वारदात को अंजाम दिया।

पुलिस ने घटनास्थल से निकलने वाले रास्तों व कस्बों में लगे सीसीटीवी कैमरों को खंगालने के बाद वारदात का पर्दाफाश किया। तीन आरोपियों तिलोकाराम (37) पुत्र भीखाराम जाट निवासी सांवलनगर (रामदेवनगर), गिरधारीराम (41) पुत्र प्रहलादराम जाट निवासी (रामदेवनगर) और भगवानाराम (40) पुत्र मंगलाराम जाट निवासी रूपाणा जैताणा थाना फलोदी को गिरफ्तार किया है।

यह था मामला

देचू थाना क्षेत्र के नयासरा कलाउ निवासी भगवती जाट ने पुलिस को बताया कि वह 22 अक्टूबर को उमाराम के साथ गांव कलाउ से चांधन टयूबवैल पर जा रही थी। रास्ते में एक कार में तीन-चार व्यक्ति पहुंचे और उनकी बाइक रुकवाकर चाकू से पति उमाराम के नाक व होंठ काटकर साथ ले गए।

13 साल पहले हुई शादी, बदला लेने के लिए रची साजिश

भगवानाराम की शादी 13 साल पूर्व सुवालिया नृसिंहपुर निवासी भगवती के साथ हुई थी। भगवानाराम की पत्नी भगवती गत 13 अगस्त को उमाराम पुत्र छोगाराम जाट निवासी कलाउ के साथ चली गई। परिवारवालों ने भगवती को अपने घर पर ले जाने की काफी कोशिश की, लेकिन भगवती ने इनकार कर दिया और उमाराम के साथ रहने लगी। जिस पर भगवानाराम ने बदले की भावना से तिलोकाराम, गिरधारीराम के साथ मिलकर योजना बनाकर गांव कलाउ में रैकी कर गत 22 अक्टूबर को उमाराम का चाकू से नाक व होंठ काट दिया और भाग गए थे।

यह भी पढ़ें- Jodhpur Anita Murder Update: 6 टुकड़े कर शव गाड़ने के बाद 2 दिन तक घूमता रहा आरोपी, पत्नी को फोन कर दी सारी जानकारी