
Anita Murder Case: जोधपुर की ब्यूटीशियन अनिता चौधरी के मर्डर का आरोपी अभी भी पुलिस की गिरफ्त से दूर है। वहीं एक सीसीटीवी फुटेज ने पुलिस को और उलझा दिया है। दरअसल अनिता आरोपी के घर ऑटो के जरिए पहुंची थी। उस दौरान अनिता ने सलवार-सूट पहना था, लेकिन जब शव मिला तो मृतका ने घाघरा-चुन्नी पहना हुआ था। ऐसे में कपड़े क्यों बदले गए, इसे लेकर भी पुलिस उलझती हुई नजर आ रही है। बता दें कि अनिता 27 अक्टूबर को लापता हुई थीं और 30 अक्टूबर की शाम को उनका 6 टुकड़ों शव बरामद हुआ था।
वहीं आरोपी गुलामुद्दीन फारूखी हत्या के बाद दो दिन तक अपने घर और सरदारपुरा में घूम रहा था। हालांकि जब पुलिस सक्रिय हुई तो वह एमजीएच अस्पताल की पार्किंग में अपनी मोपेड खड़ी करके भाग गया। इस दौरान उसका मोबाइल चालू हालत में गाड़ी की डिक्की में था। पुलिस को गाड़ी और मोबाइल को मिल गया, लेकिन अभी तक आरोपी फरार है। वहीं दूसरी तरफ गुलामुद्दीन फारूखी की पत्नी आबेदा का कहना है कि उसे मर्डर की जानकारी नहीं है। उस वक्त वह बहन के घर पर थी। वहीं कोर्ट ने उसे 5 दिन की रिमांड पर भेज दिया है।
वहीं दूसरी तरफ पुलिस के हाथ अभी तक मृतका का मोबाइल नहीं लगा है। हत्या के बाद से ही अनिता का मोबाइल गायब है। वहीं आरोपी के भी दूसरे राज्यों मेें फरार होने की आशंका लगाई जा रही है। पुलिस की कई टीमें आरोपी की गिरफ्त के लिए सर्च ऑपरेशन चला रही है। वहीं आरोपी की पत्नी ने कहा कि पति ने किसी युवक को लूटने के लिए घर बुलाने का बात कही थी। इसके बाद उसे बहन के घर भेज दिया था। शव गाड़ने से पहले गुलामुद्दीन की पत्नी आबेदा से मोबाइल पर बात हुई थी, जिसमें उसने अनिता की हत्या करने और शव गाड़ने के लिए गड्ढा खुदवाने की जानकारी दी थी। पुलिस को आबेदा के मोबाइल में यह रिकॉर्डिंग मिली है।
Published on:
05 Nov 2024 01:18 pm
बड़ी खबरें
View Allजोधपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
