7 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Rajasthan Crime News: राजस्थान में 2 मासूम बहनों का परिचित युवती ने करवाया रेप, खाना खिलाने के बहाने ‘दरिंदों’ को सौंपा

Rape News: पीड़िता के परिवार ने थाना में मामला दर्ज करवाया है। पुलिस आरोपी युवती व दुष्कर्म करने वाले दोनों आरोपियों की तलाश कर रही है।

2 min read
Google source verification

सीकर

image

Rakesh Mishra

Nov 09, 2024

Crime News

Rajasthan Rape News: सीकर जिले में मजदूरी करने वाले परिवार की दो नाबालिग लड़कियों को एक परिचित युवती ने मजदूरी के बहाने बुलाकर बंधक बनाकर दो लड़कों से बलात्कार करवाया। आरोपी युवती ने अपने माता-पिता से भी बच्चियों की बात करवाई कि उन्हें खेती का काम करने के एवज में अच्छा मेहनताना दिलवाया जाएगा। ऐसे में नाबालिग बच्चियां व उनका परिवार बहकावे में आ गया। पीड़िता के परिवार ने थाना में मामला दर्ज करवाया है। पुलिस आरोपी युवती व दुष्कर्म करने वाले दोनों आरोपियों की तलाश कर रही है।

सीकर पुलिस के अनुसार महिला ने पुलिस में शिकायत देकर बताया कि उनका मजदूरी पेशा परिवार है जो खेतों में मजदूरी करके गुजारा करता है। उनकी ही परिचित महिला ने उनकी बेटी को फोन करके कहा कि खेती में काम करने वालों की जरूरत है। ऐसे में तुम और दूसरी लड़की भी यहां आ जाओ। आरोपी युवती के माता-पिता ने भी विश्वास दिलाया कि तुम साथ चले जाओ बढ़िया मजदूरी मिलने की गारंटी उनकी है।

रस्सी से हाथ बांध, मुंह पर टेप लगा किया बलात्कार

ऐसे में दोनों नाबालिग परिचित युवती के पास चली गईं। युवती दोनों को अगले दिन खाना खिलाने के बहाने होटल लेकर चली गई और वहां दो लड़कों को बुलाया। दोनों आरोपी लड़कों ने वहां आने के बाद में जानकारी युवती के साथ मिलकर जान से मारने की धमकी भी दी। दोनों नाबालिग बच्चियों ने इसका विरोध किया गया तो उनके साथ मारपीट की गई और दोनों के हाथ बांधकर मुंह पर प्लास्टिक की मोटी टेप लगा दी गई। आरोपी युवकों ने दोनों नाबालिग लड़कियों के साथ तीन बार रेप किया। परिचित युवती ने वहां आए दोनों लड़कों से रुपए लिए और उन्हें भेज दिया।

यह भी पढ़ें- Anita Murder: गुलामुद्दीन ने अनिता को पिलाया था नशीला शर्बत, फोटो-वीडियो से करने वाला था ब्लैकमेल, ये है खौफनाक रात की कहानी

जान से मारने की धमकी

परिचित युवती ने दोनों नाबालिग लड़कियों को धमकी दी कि तुम चुप रहना नहीं तो इस होटल वाले की और मेरी बहुत बड़ी गैंग है, तुमको जान से मरवा कर कहीं भी फिंकवा देंगे। युवती ने दोनों नाबालिग लड़कियों को बदहवास हालात में 200-200 रुपए देकर बस स्टैंड पर अकेला छोड़ दिया। बच्चियों ने घर जाकर अपने परिवार को पूरी बात बताई तो माता-पिता ने मामला दर्ज करवाया। दोनों बच्चियों का मेडिकल करवाया गया है। मामले की जांच एससी-एसटी सीओ कर रहे हैं।

यह भी पढ़ें- Anita Murder Update: पड़ोसन को लूटने के लिए अपने परिवार तक को गुलामुद्दीन ने कर दिया था बेहोश, पिता ने खोला ऐसा बड़ा राज