Pali Road Accident: राजस्थान के पाली जिले में रविवार रात भीषण सड़क हादसा हो गया है। हादसे में मां और 2 बच्चों की मौके पर ही मौत हो गई।
Pali Road Accident: पाली। राजस्थान के पाली में रविवार रात भीषण सड़क हादसा हो गया है। पाली शहर के नया गांव मार्ग स्थित 72 फीट बालाजी के पास तेज रफ्तार ट्रेलर ने एक बाइक सवार परिवार को चपेट में ले लिया। हादसे में एक महिला और उसके दो बच्चों की मौके पर मौत हो गई। जबकि पति गंभीर घायल हो गया। उसे बांगड़ अस्पताल लाया गया।
जानकारी के अनुसार नया गांव स्थित जगदंबा कॉलोनी निवासी हेमाराम (30) पुत्र शिवाराम बावरी अपनी पत्नी संतोष (25), पुत्र कमलेश (8) और पुत्री ललिता (5) के साथ रविवार रात बाइक से जाडन गांव जा रहा था।
रात करीब 8 बजे 72 फीट बालाजी मंदिर के निकट ओवरब्रिज पर चढ़ते समय ट्रेलर ने बाइक को चपेट में ले लिया। हादसे में पत्नी संतोष, पुत्र कमलेश और पुत्री ललिता की मौत हो गई। जबकि पति हेमाराम घायल हो गया।
घायल को बांगड़ अस्पताल के ट्रोमा सेंटर ले जाया गया। जहां उसका उपचार जारी है। इधर, सूचना के बाद पहुंची पुलिस ने शव को मौके से लाकर अस्पताल की मोर्चरी में रखवाए। सोमवार सुबह शवों के पोस्टमार्टम की कार्रवाई के बाद शव परिजनों को सौंपे जाएंगे।
पुलिस ने बताया कि घायल हेमाराम मजदूरी करता है। जिसका ससुराल जाडन गांव में है। रविवार रात जाडन के पास प्रेमपुरी आश्रम में आयोजित जागरण में भाग लेने बाइक से जा रहा था।