पाली

Rajasthan: खाद्य विभाग का बड़ा एक्शन, राजस्थान के इस जिले में 51 हजार लोगों का राशन बंद!

Food Security Scheme: पाली जिले में ई-केवाइसी नहीं करवाने के कारण 51 हजार से अधिक लोगों का इस माह राशन वितरण रोक दिया गया है।

less than 1 minute read
Sep 20, 2025
प्रतीकात्मक तस्वीर

खाद्य सुरक्षा के तहत उचित मूल्य की दुकानों से राजस्थान के पाली जिले में 51 हजार से अधिक लोगों को राशन वितरण बंद कर दिया गया है। इन सभी की ओर से केवाइसी नहीं करवाई गई है। खाद्य सुरक्षा का लाभ वास्तविक पात्र लोगों को ही दिलवाने के लिए देश में सरकार की ओर से ई-केवाइसी कराना अनिवार्य किया गया है।

पाली जिले में ई-केवाइसी नहीं करवाने के कारण 51 हजार से अधिक लोगों का इस माह राशन वितरण रोक दिया गया है। वैसे पाली जिले में अभी तक 88 हजार से अधिक लोगों की ओर से ई-केवाइसी नहीं करवाई गई है, लेकिन उसमें 0-5 वर्ष तक के बच्चों को सरकार की ओर से ई-केवाइसी नहीं कराने की छूट दी गई है। ऐसे पाली में 31 हजार से अधिक बच्चे हैं। इसके अलावा 70 साल से अधिक उम्र के 6000 लोगों को भी छूट दी गई है। उनको राशन का वितरण बंद नहीं किया गया है।

ये भी पढ़ें

Rajasthan: राजस्थान में 100 साल पुराने बांध से तेज हुआ पानी का रिसाव, मिट्टी निकलने लगी तो बढ़ने लगी धड़कनें

24 घंटे में मिलने लग जाएगा गेहूं

केवाइसी नहीं कराने वालों को अभी गेहूं देना बंद कर दिया गया है। उनके केवाइसी कराने के 24 घंटे बाद गेहूं मिलना शुरू हो जाएंगे। इसके अलावा आधार सीडिंग भी कई लोगों के शेष हैं। एलपीजी आडी मैपिंग भी करवाना जरूरी है।
मनजीत सिंह, जिला रसद अधिकारी, पाली

ये भी पढ़ें

राजस्थान: बेटी ने पिता को लिवर दान कर लौटाई टूटती सांसें, बोली-पापा की जीवन रक्षक बन सकी, ये मेरा सौभाग्य

Also Read
View All

अगली खबर