पाली

Road Accident : मवेशी को बचाने के चक्कर में एसयूवी पलटी, दो युवकों की मौत, परिजनों का राे-रोकर बुरा हाल

Road Accident in Pali : प्राथमिक उपचार के बाद दो घायलों को जोधपुर किया रैफर, दो जनों का बांगड़ अस्पताल में उपचार जारी, पाली के सदर थाना क्षेत्र के गिरादड़ा के निकट रूपावास मार्ग की घटना।

less than 1 minute read
Jan 12, 2025
पाली के ​सदर थाना क्षेत्र के गिरादड़ा गांव के निकट हादसे के बाद क्षतिग्रस्त एसयूवी।

Road Accidentin Pali : पाली सदर थाना क्षेत्र के गिरादड़ा गांव के निकट रूपावास मार्ग पर रविवार शाम एक एसयूवी मवेशी को बचाने के चक्कर में असंतुलित होकर पलटी खा गई। हादसे में कार सवार दो लोगों की मौत हो गई। जबकि चार जने घायल हो गए। दो गंभीर घायलों को जोधुपर रेफर किया। वहीं दो जनों का बांगड़ अस्पताल में उपचार जारी है। हादसे में कार क्षतिग्रस्त हो गई।

सदर थानाप्रभारी अनिल बिश्नोई ने बताया कि रविवार को जालोर से पाली की तरफ आ रही एसयूवीगिरादड़ा गांव के निकट रूपावास मार्ग पर मवेशी को बचाने के चक्कर में असंतुलित होकर पलटी खा गई। हादसे में कार सवार 6 लोग घायल हो गए। सूचना पहुंची पुलिस ने 108 एम्बुलेंस से घायलों को बांगड़ अस्पताल पहुंचाया। जहां उपचार के दौरान सुभाष नगर निवासी राणाराम (23) पुत्र देवाराम बंजारा की मौत हो गई। जबकि जोधपुर रेफर करने के बाद रास्ते में बापूनगर निवासी सुमित [25] पुत्र नरेन्द्रडुलगच दम तोड़ दिया।

हादसे में रूपावास निवासी आनंद [27] पुत्र तेजाराम बंजारा, मंडिया रोड निवासी प्रकाश [28] पुत्र तोलाराम बंजारा, बापूनगर निवासी मनीष [25] पुत्र राजूराम वाल्मीकि व उतवण हाल नया गांव निवासी विक्रम [21] भैराराम बंजारा घायल हो गए। जिनमें से दो की हालत गंभीर होने पर जोधपुर रेफर किया। दो घायलों का बांगड़ अस्पताल में उपचार जारी है।

परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल

घटना की जानकारी मिलते ही घायलों के परिजनों के साथ लोग बांगड़ अस्पताल के ट्रोमा सेंटर के बाहर जमा हो गए। पुलिस की टीम भी अस्पताल पहुंच गई। मृतक युवकों के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया। लोगों ने उन्हें सांत्वना दी।

Published on:
12 Jan 2025 09:36 pm
Also Read
View All

अगली खबर