पाली

Pali News: पाली में दर्दनाक हादसा, मालगाड़ी की चपेट में आने से शिक्षक की मौत, बिखर गया शव

मृतक की शिनाख्त रहीमावाली ढाणी ग्राम बसई जोगिमान जिला अलवर हाल कोटपुतली बहरोड़ निवासी देशराज गुर्जर (42) पुत्र झांझूराम गुर्जर के रूप में हुई।

less than 1 minute read
Dec 03, 2024

Pali News: रेलवे स्टेशन के निकट डीएफसीसी रेलवे लाइन पर मालगाड़ी की चपेट में आने से एक शिक्षक की मौत हो गई। पुलिस ने बताया कि रेलवे स्टेशन के निकट डीएफसीसी रेलवे ट्रेक पर मालगाड़ी की चपेट में आने से युवक की मौत की सूचना पर मौके पर पहुंचे, शव पूरा बिखर चुका था। बाद में उसकी शिनाख्त रहीमावाली ढाणी ग्राम बसई जोगिमान जिला अलवर हाल कोटपुतली बहरोड़ निवासी देशराज गुर्जर (42) पुत्र झांझूराम गुर्जर के रूप में हुई। वह मारवाड़ जंक्शन क्षेत्र के देवली (आऊवा) गांव स्थित राउमावि में अध्यापक पद पर कार्यरत था।

वह छुट्टी के दिन पाली गया था और रविवार को पुन: गांव से रवाना हुआ। सोमवार तड़के मारवाड़ जंक्शन रेलवे स्टेशन के निकट डीएफसीसी रेलवे ट्रैक पर मालगाड़ी की चपेट में आ गया। शव मारवाड़ जंक्शन मोर्चरी में रखवाया तथा सोमवार को पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंपा।

आए दिन होते हैं हादसे

मारवाड़ जंक्शन रेलवे स्टेशन पर रेलवे ट्रेक व डीएफसीसी ट्रैक है। इन पर प्रतिदिन कई ट्रेन सरपट दौड़ती हैं। विद्युतीकरण हो जाने के कारण ट्रेनों की स्पीड में भी वृद्धि हुई है, जिसके कारण कई बार रेलवे ट्रेक पार करते समय ट्रेनों की चपेट में आने से दर्जन भर लोगों की जान जा चुकी है।

उठी फुटब्रिज की मांग

मारवाड़ जंक्शन रेलवे स्टेशन नगर के बीच स्थित है। इसके कारण पूर्वी व पश्चिमी भाग के लोगों को पटरियां पार करने में जोखिम उठाना पड़ता है। कई बार डाक बंगले की तरफ से पोस्ट ऑफिस की तरफ आने जाने के लिए फुट ओवर ब्रिज की मांग उठी लेकिन कोई नतीजा नहीं निकला।

Also Read
View All

अगली खबर