3 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Rajasthan Road Accident : जीप के नीचे दबा​ चालक का शव, गाड़ी से बरामद डोडा-पोस्त, पिस्टल और जिंदा कारतूस

राष्ट्रीय राजमार्ग 25 पर बुधवार सुबह की घटना

less than 1 minute read
Google source verification

पाली

image

Suresh Hemnani

Dec 03, 2025

Rajasthan Road Accident : जीप के नीचे दबा​ चालक का शव, गाड़ी से बरामद डोडा-पोस्त, पिस्टल और जिंदा कारतूस

हादसे के बाद जीप का क्रेन से निकाला गया।

निमाज (पाली)। राष्ट्रीय राजमार्ग 25 पर श्रीकृष्ण कुंभ गोशाला और पेट्रोल पंप के बीच पलट कर दुर्घटनाग्रस्त हुई थार जीप चालक की मौत हो गई। दुर्घटनाग्रस्त थार जीप में करीबन 148 किग्रा डोडा पोस्त, पिस्टल और जिंदा कारतूस बरामद हुए।

मौके पर पहुंची पुलिस डोडा-पोस्त, पिस्टल और जिंदा कारतूस जब्त कर अनुसंधान में जुट गई। शव को राजकीय चिकित्सालय की मोर्चरी में रखवाया है। निमाज पुलिस चौकी प्रभारी राकेश शर्मा के अनुसार बुधवार सुबह करीब पौने छह बजे श्रीकृष्ण कुंभ गोशाला एवं पेट्रोल पंप के बीच एक थार जीप के दुर्घटनाग्रस्त होने की सूचना मिली। जीप जोधपुर की ओर जा रही थी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर दुर्घटनाग्रस्त जीप की तलाशी ली तो चालक का शव जीप के नीचे आधा दबा हुआ था। प्लास्टिक के कट्टे में डोडा पोस्त भरा था, एक पिस्टल और पांच जिंदा कारतूस भी मिले। क्षतिग्रस्त हुई जीप सम्भवत: तेज रफ्तार से असंतुलित होने पर सड़क किनारे दुर्घटनाग्रस्त हो गई और चालक भजनलाल विश्नोई की मौके पर मौत हो गई।

घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर लोगों का जमावड़ा लग गया। पुलिस ने क्रेन की मदद से जीप को झाड़ियों से बाहर निकाला। पुलिस एनडीपीएस और आर्म्स एक्ट में प्रकरण दर्ज कर डोडा-पोस्त, पिस्टल और जिंदा कारतूस जब्त कर अनुसंधान में जुट गई। शव को राजकीय चिकित्सालय की मोर्चरी में रखवाया है। दुर्घटनाग्रस्त जीप को निमाज पुलिस चौकी रखवाया है।