पाली

Rajasthan: राजस्थान के सरकारी स्कूल में चोरों ने जमकर की शराब पार्टी, फिर ASI पर आरोप लगा चिपकाए 11 पोस्टर

पुलिस ने बताया कि राउप्रावि पांचपदरिया में सरकारी अवकाश के दौरान चोरों ने स्कूल की रसोई घर का ताला तोड़कर शराब पार्टी की।

less than 1 minute read
Aug 20, 2025
चोरों ने चिपकाए पोस्टर। फोटो- पत्रिका

राजस्थान के पाली के जैतपुर थाने के एक सरकारी विद्यालय में शराब पार्टी कर सामान चोरी कर ले जाने व पुलिस पर गंभीर आरोप लगाकर दीवार पर पोस्टर चस्पा करने का मामला सामने आया है।

ये भी पढ़ें

Rajasthan Road Accident: राजस्थान में भीषण सड़क हादसा, MP से आ रहे 4 लोगों की दर्दनाक मौत

अवकाश के दौरान चोरी

पुलिस ने बताया कि राउप्रावि पांचपदरिया में सरकारी अवकाश के दौरान चोरों ने स्कूल की रसोई घर का ताला तोड़कर शराब पार्टी की। उसके बाद रसोई घर में 11 पोस्टर दीवार पर चिपकाए, जिसमें थाना एएसआई हनुमान सिंह समेत कई कांस्टेबलों पर गंभीर आरोप लगाए।

यह सामान चुराया

इसके बाद चोरों ने रसोईघर में शराब पार्टी की और गैस की टंकी, 15 किलो तेल का डब्बा, दाल, आटा, एक तपेला व अन्य सामान चोरी कर ले गए। संस्था प्रधान भैराराम ने जब 18 अगस्त को स्कूल खोला तो रसोईघर का ताला टूटा देखा तो उन्होंने पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर एफएसएल टीम को बुलाकर साक्ष्य जुटाए। संस्था प्रधान की रिपोर्ट पर मामला दर्ज कर जांच शुरू की गई।

यह वीडियो भी देखें

पूर्व में वायद स्कूल में हुई थी ऐसी घटना

जैतपुर थाना क्षेत्र के वायद स्कूल में भी कई महीनों पहले ऐसी ही घटना घटित हुई थी। जिसमें भी चोरों ने विद्यालय में शराब पार्टी कर पोस्टर चिपकाए थे।

ये भी पढ़ें

राजस्थान में जहां एक साथ 11 लोगों की हुई मौत, वो हाईवे अब बनेगा फोरलेन; DPR तैयार करने के आदेश जारी

Also Read
View All

अगली खबर