पाली

21 लाख की हरियाणा ब्रांड की शराब से भरा ट्रक पकड़ा, चालक गिरफ्तार

- अंग्रेजी शराब की 211 कार्टून बरामद

less than 1 minute read
May 19, 2022
21 लाख की हरियाणा ब्रांड की शराब से भरा ट्रक पकड़ा, चालक गिरफ्तार

- ट्रक में भरकर हरियाणा से गुजरात भेजी जा रही थी खेप

पाली । ट्रांसपोर्ट नगर थाना पुलिस ने एनएच 162 के बांडी नदी पुलिया बरसाती नाले के पास नाकाबंदी के दौरान हरियाणा ब्रांड की अंग्रेजी शराब से भरा एक ट्रक पकड़ा। बरामद शराब की कीमत करीब 21 लाख रुपए आंकी जा रही है। पुलिस ने आरोपी ट्रक चालक को गिरफ्तार कर लिया। ट्रक से हरियाणा निर्मित शराब के 211 कार्टन बरामद किए। यह खेप हरियाणा से गुजरात भेजी जा रही थी। चालक से पूछताछ जारी है।

पुलिस अधीक्षक राजन दुष्यंत ने बताया कि मुखबिर की इत्तला पर एएसपी बुगलाल मीणा, सीओ सिटी अनिल सारण व टीपी नगर थानाधिकारी विक्रम सांधू के नेतृत्व में हाइवे पर नाकाबंदी की गई। गुरुवार शाम करीब छह बजे एक ट्रक को रुकवाकर तलाशी ली तो उसमें से हरियाणा ब्रांड शराब के 211 कार्टन मिले। पुलिस ने ट्रक चालक विनोद कुमार पुत्र मूसाराम गुर्जर निवासी पुरण नगर पुलिस थाना पणियाली जिला जयपुर को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में उसने बताया कि यह खेप एक जने से उसे हरियाणा से दी और गुजरात ले जाने को कहा।

पाली शराब तस्करी का रूट, एक सप्ताह में यह दूसरी कार्रवाई

पाली में हरियाणा से गुजरात भेजी जा रही शराब की तस्करी का रूट है। यहां आए दिन शराब से भरे ट्रक गुजरात भेजे जाते है। गुजरात में शराब बंदी है, इस कारण वहां मांग भी अधिक रहती है। गत दिनों सुमेरपुर पुलिस ने हरियाणा ब्रांड की शराब पकड़ी थी। अब यह कार्रवाई हुई। पुलिस शराब माफिया तक पहुंचने का प्रयास कर रही है।

Published on:
19 May 2022 10:06 pm
Also Read
View All

अगली खबर